scorecardresearch
 

'हत्या करनी होगी फिर गला काटकर वीडियो बनाना...', नौशाद ने आरा के 2 लड़कों को दिया था टास्क

जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी नौशाद से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम बिहार के आरा पहुंची. यहां ने लोकल पुलिस की मदद से 2 नाबालिगों से कई घंटे पूछताछ की. नौशाद ने बताया था कि वो बिहार के आरा गया था. वहां उसने दो लड़कों को जिहाद के नाम पर काम करने के लिए तैयार किया था.

Advertisement
X
जहांगीरपुरी से अरेस्ट संदिग्ध आतंकी
जहांगीरपुरी से अरेस्ट संदिग्ध आतंकी

दिल्ली के जहांगीरपुरी से इसी महीने पुलिस ने संदिग्ध आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. नौशाद से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे. इस पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम बिहार के आरा पहुंची. यहां ने लोकल पुलिस की मदद से 2 नाबालिगों से कई घंटे पूछताछ की.

Advertisement

नौशाद ने दोनों को दिया था ये टास्क

गौरतलब है कि स्पेशल सेल की पूछताछ में नौशाद ने बताया था कि वो बिहार के आरा गया था. यहां उसने दो लड़कों को जिहाद के नाम पर काम करने के लिए तैयार किया था. उसने दोनों को टास्क दिया था कि जब वो इशारा करेगा तो दोनों को हत्या करनी होगी और गला काटकर उसका वीडियो बनाना होगा.

ISI के संपर्क में थे नौशाद और जगजीत

नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तारी के बाद एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया था कि ये दोनों राइट विंग लीडर की हत्या करना चाहते थे. दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में भी थे. दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. नौशाद पर पूर्व में हत्या के दो मामले दर्ज हैं.

आतंकी अर्श डल्ला कर रहा था कंट्रोल

Advertisement

इसके साथ ही ये भी पता चला कि आतंकी अर्श डल्ला इन्हें कंट्रोल कर रहा था. दोनों ने 15 दिसंबर को एक आदमी की हत्या की थी. इस वादरात को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान में इसकी सूचना भी दी थी. 

शव को 8 से 9 टुकड़ों में काटा गया था

इससे पहले संदिग्ध आतंकियों की निशानदेही पर पुलिस ने भलस्वा स्थित एक प्लॉट से शव के टुकड़े बरामद किए थे. शव को 8 से 9 टुकड़ों में काटा गया था. दोनों संदिग्धों ने विदेश में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर एक शख्स का गला काटा और उसकी लाश के कई टुकड़े करके भलस्वा डेरी इलाके में फेंक दिए थे.

 

Advertisement
Advertisement