scorecardresearch
 

धार्म‍िक स्थलों पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने सौंपी रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को चर्च और अन्य धार्म‍िक स्थलों पर हमले के मामले में पूरी रिपोर्ट सौंप दी है. दरअसल, सेंट अल्फॉन्स चर्च पर हमले के बाद मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को चर्च और अन्य धार्म‍िक स्थलों पर हमले के मामले में पूरी रिपोर्ट सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक, इन हमलों में कोई खास पैर्टन नजर नहीं आता है. दरअसल, सेंट अल्फॉन्स चर्च पर हमले के बाद मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. चर्च में चोरी और तोड़फोड़ की वारदात

Advertisement

रिपोर्ट में पुलिस ने बताया है कि हाल ही में सेंट अल्फॉन्स चर्च पर दोबारा हुए हमले में उसे कोई अलग सुराग नहीं मिला है. रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार की सुबह वसंत कुंज के चर्च में कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की और वहां रखी चीजों को अस्त-व्यस्त कर दिया. वे दान-पात्र को भी लेकर भाग गए. पुलिस का कहना है कि पहले हुई ऐसी घटनाओं और ताजा मामले के बीच कोई संबंध नहीं है.

बीते सोमवार को तड़के तीन बजे कुछ लोग चर्च का मेन गेट तोड़कर अंदर घुस गए थे और वहां तोड़फोड़ की थी. चर्च के पादरी ने बताया कि संदिग्ध लोगों ने दूसरी बेशकीमती चीजों को छुआ तक नहीं.

दिल्ली में बीते दो महीनों में चर्चों के भीतर तोड़फोड़ या गड़बड़ी का पांचवां मामला सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी. मंत्रालय ने धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले को लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस तरह लूटपाट की घटना करीब 265 मंदिरों में भी हो चुकी है. गृह मंत्रालय ने यह कहते हुए दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई कि एक चर्च में ऐसी घटना होने के बाद दूसरे चर्चों में भी वैसी घटनाएं क्यों दोहराई गईं?

Live TV

Advertisement
Advertisement