दिल्ली में अब सेंट्रल फौरेंसिक सायंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम के लिए दिल्ली पुलिस को इंतजार नहीं करना होगा. दिल्ली एफएसएल के डायरेक्टर ने अब पुलिस की मदद के लिए दो एफएसएल की टीम बनाई हैं जो पुलिस की कॉल पर सीधे स्पॉट पर पहुंचेगी.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि क्राइम सीन पर कई ऐसे सुराग होते हैं जो एफएसएल की टीम ही उठा सकती है. कई साइंटिफिक सुराग देरी की वजह से बेकार हो जाते हैं, लेकिन उन्हें समय रहते उठा लिया जाए तो वो केस के लिए बेहद मददगार होते हैं. पुलिस के अधिकारी अक्सर इसकी मांग करते रहे हैं. जिसके बाद ये मोबाइल सेवा शुरु की गई है.
इस मोबाइल सेवा के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है और इसकी जानकारी दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी और थानों के एसएचओ को दे दी गई है. अब पुलिस के अधिकारी क्राइम के स्पॉट पर सीधे एफएसएल के अधिकारी को बुला सकेंगे. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी.