उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिल्ली पुलिस एक करोड़ रुपये देगी. दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम दिल्ली के पुलिसकर्मियों के वेतन से एक करोड़ रुपये उत्तराखंड के पीड़ितों के लिए देंगे.'
गौरतलब है कि 15 जून को उत्तराखंड में ऐसा जल सैलाब आया कि अपने साथ सबकुछ बहा ले गया. केदारनाथ धाम तो पूरी तरह उजड़ गया. मंदिर छोड़ वहां कुछ भी नहीं बचा है. फिलहाल वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन खराब मौसम से राहत कार्य में परेशानी हो रही है.
सोमवार को भी देहरादून समेत गुप्तकाशी, केदारनाथ, हरसिल और गौरीकुंड समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रुक गया. बचाव दल के सामने अभी भी 10 हजार लोगों की जान बचाने की चुनौती है. रेस्क्यू में लगे जवान बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं.
उधर, बारिश की आफत के बीच नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) की दिल्ली में बैठक हुई है. बैठक में अधिकारियों ने विकट हालात में रेस्क्यू ऑपरेशन चालू रखने पर माथापच्ची की.