scorecardresearch
 

उत्तराखंड के पीड़ितों को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम दिल्ली के पुलिसकर्मियों के वेतन से एक करोड़ रुपये उत्तराखंड के पीड़ितों के लिए देंगे.'

Advertisement
X

Advertisement

उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिल्ली पुलिस एक करोड़ रुपये देगी. दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम दिल्ली के पुलिसकर्मियों के वेतन से एक करोड़ रुपये उत्तराखंड के पीड़ितों के लिए देंगे.'

गौरतलब है कि 15 जून को उत्तराखंड में ऐसा जल सैलाब आया कि अपने साथ सबकुछ बहा ले गया. केदारनाथ धाम तो पूरी तरह उजड़ गया. मंदिर छोड़ वहां कुछ भी नहीं बचा है. फिलहाल वहां रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन खराब मौसम से राहत कार्य में परेशानी हो रही है.

सोमवार को भी देहरादून समेत गुप्‍तकाशी, केदारनाथ, हरसिल और गौरीकुंड समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन रुक गया. बचाव दल के सामने अभी भी 10 हजार लोगों की जान बचाने की चुनौती है. रेस्‍क्‍यू में लगे जवान बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

उधर, बारिश की आफत के बीच नेशनल डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) की दिल्ली में बैठक हुई है. बैठक में अधिकारियों ने विकट हालात में रेस्क्यू ऑपरेशन चालू रखने पर माथापच्ची की.

Advertisement
Advertisement