दिल्ली पुलिस जल्द ही एक वेब आधारित ऐप शुरू करेगी, जिसके जरिए दिल्लीवासी न केवल मोटर वाहन चोरी का मामला दर्ज करवा सकेंगे, बल्कि ऑनलाइन जांच पर नजर भी रख सकेंगे. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में होने वाले कुल अपराधों में से लगभग पांचवां हिस्सा मोटर वाहनों की चोरी से जुड़ा हुआ है.
पुलिस को लेकर लोगों में निराशा और गुस्से का यह एक प्रमुख कारण है. लोग जल्द से जल्द अपना वाहन बरामद करने और आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि वाहन की चोरी से न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि आने-जाने में भी असुविधा होती है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने शुक्रवार को वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
- इनपुट भाषा से