दिल्ली पुलिस 10 सितंबर से स्कूटर चलाते या स्कूटर चालक के पीछे बैठते समय हेलमेट नहीं पहनने वाली महिलाओं का चालान काटना शुरू करेगी. इसमें सिख महिलाओं को छूट प्रदान की गई है.
उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट खरीदने का समय देने के लिए दिल्ली पुलिस ने दोपहिया चालक महिलाओं या स्कूटर पर पीछे बैठने वाली महिलाओं का हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटने की योजना को अस्थायी रूप से रोका हुआ था.
संयुक्त आयुक्त (यातायात) अनिल शुक्ला ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस दस सितंबर से उन महिलाओं का चालान काटना शुरू करेगी (सिख महिलाओं को छोड़कर) जिन्हें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते या पीछे बैठे पाया गया.’
शुक्ला ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाने वाली या पीछे बैठने वाली सभी महिलाओं से अपील की जाती है कि वे अपनी सुरक्षा के हित में यातायात नियमों का पालन करें और 10 सितंबर से उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनें. दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी.