scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस परेड: दिल्ली के कई रास्ते बंद, 12 बजे तक चार मेट्रो स्टेशन भी बंद

गणतंत्र दिवस परेड के सुचारू संचालन के लिए दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने विजय चौक और लाल किला मैदान के बीच यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं. इस दौरान 26 जनवरी यानी आज मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मेट्रो सेवा सभी स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगी लेकिन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर मेट्रो में चढ़ने-उतरने की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस पर कई रास्ते बंद
गणतंत्र दिवस पर कई रास्ते बंद

Advertisement

गणतंत्र दिवस परेड के चलते दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने विजय चौक और लाल किला मैदान के बीच यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं. कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन किए गए हैं. इस दौरान 26 जनवरी यानी आज मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मेट्रो सेवा सभी स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगी लेकिन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर मेट्रो में चढ़ने-उतरने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही लोक कल्याण मार्ग (रेस कोर्स) और पटेल चौक पर सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी.

साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में कई महत्वपूर्ण मागों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और राजपथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किला तक पहुंचेगी. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक परेड पूरी होने तक राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने तक आरपार यातायात की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement

'सी'-हेक्सागन-इंडिया गेट रूट पर गणतंत्र दिवस परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात बंद रहेगा. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) आलोक कुमार ने बताया, '26 जनवरी को सुबह दस बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.' पुलिस ने यातायात की जानकारी देने के साथ ही लोगों से एडवाइजरी के अनुसार योजना बनाकर घरों से निकलने की सलाह दी है. हालांकि, उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम आवागमन के लिए रिंग रोड से होकर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग या गलियारे प्रदान किए गए हैं.

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इंडिया गेट के आस पास से गुजरने वाली बसों को पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड(पहाड़गंज), कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम) प्रगति मैदान (भैरों मार्ग), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, तीस हजारी, कश्मीरी गेट आईएसबीटी और सराय काले खान आईएसबीटी तक सीमित रखा गया है. ये बसें इससे आगे नहीं जाएंगी.

ट्रैफिक पुलिस ने रूट में परिवर्तन के अलावा लोगों को परेड स्थल पर आने में किसी प्रकार का दिक्कत न हो इसके लिए 3 हजार जवानों को तैनात किया है. 70वें गणतंत्र दिवस परेड में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुख्य अतिथि हैं. नेल्सन मंडेला के बाद रामफोसा ऐसे दूसरे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति हैं जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

धौला कुआं की तरफ से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों को वहीं रोक दिया जाएगा, उन्हें वहां से सेंट्रल दिल्ली की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही, गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर पैरा-ग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून आदि को उड़ाने पर पाबंदी है.

Advertisement
Advertisement