नरेंद्र मोदी 30 मई गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. यह समारोह गुरुवार शाम सात बजे से शुरू होगा. इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी समेत कई दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके अलावा बिम्सटेक देशों के नेता भी इसमें शिरकत करेंगे. शपथग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इस दौरान दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात दुरुस्त रखने के लिए खास इंतजाम किए हैं. इसके चलते कई रूटों पर आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी और कई रूटों में बदलाव किया गया है. पुलिस के मुताबिक शपथग्रहण समारोह के लिए गुरुवार शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक राजपथ, विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक, विजय चौक के आसपास का इलाका, साउथ और नॉर्थ एवेन्यू, दारा शिकोह रोड और चर्च रोड पर आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी.
इसके अलावा लगातार वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से अकबर रोड, राजपथ, तीन मूर्ति मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, पंडित पंत मार्ग, गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, त्यागराज मार्ग, एसपी मार्ग, कुषक रोड, कामराज मार्ग, राजाजी मार्ग, शांति पथ, रायसीना रोड और मोती लाल नेहरू मार्ग पर यातायात बार-बार रुकेगा. इसके चलते जाम लग सकता है. पुलिस का कहना है कि आम लोग जहां तक हो सके 30 मई गुरुवार के दिन इन सड़कों पर शाम 4 बजे से रात 9 बजे कर न गुजरें.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता भी शामिल रहेंगे. इसके अलावा विदेशी मेहमानों में बिम्सटेक के सदस्य देशों के नेता शामिल रहेंगे. भारत के साथ ही बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय संगठन बिम्सटेक के सदस्य हैं.
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 7:15 बजे राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पहुंचेंगे और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. वो नेशनल वॉर मेमोरियल भी जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने के बाद भारत आने वाले विदेशी नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. हालांकि म्यांमार के राष्ट्रपति विन मयिंट शपथ समारोह में हिस्सा लेने के बाद 30 मई की रात को ही रवाना हो जाएंगे. लिहाजा उनसे पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता नहीं हो पाएगी.