scorecardresearch
 

पुलिस कमिश्नर BS बस्सी बोले- कानून में इजाजत हो तो बलात्कारियों को मार देते गोली

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीएस बस्सी ने कहा कि दिल्ली पुलिस हर वक्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने सोमवार को बलात्कारियों से जुड़ा एक बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि अगर देश का कानून इजाजत दे तो दिल्ली पुलिस बलात्कारियों को गोली मारने में भी नहीं हिचकेगी.

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हर वक्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है. बस्सी ने कहा, 'हमें दूसरों की तरह घड़ियाली आंसू बहाना नहीं आता, लेकिन हम हर वक्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात हैं.'

'हमें ड्रामेबाजी की फिक्र नहीं'
दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए बस्सी ने कहा कि वह युवा पुलिस अधिकारियों से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे आगे बढ़कर महिला सुरक्षा के मुद्दों को देखें और अमल पर लाएं क्योंकि उन्हें सरकार से किसी तरह की मदद की अपेक्षा नहीं है और ना ही वो ड्रामेबाजी की फिक्र करते. उन्होंने कहा, 'यह दिल्ली लोगों का सौभाग्य है कि पुलिस दिल्ली सरकार के अधीन नहीं है.'

Advertisement

ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
बीएस बस्सी ने कहा कि पुलिस को और स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेगा. साथ ही पुलिस रिकॉर्ड के लिए स्मार्ट एप और ट्रैफिक प्रहरी एप भी लॉन्च किया. लड़कियों की मदद के लिए हिम्मत एप लॉन्च किया गया. बस्सी ने बताया कि अब किसी भी शिकायत की डीटेल ऑनलाइन मिलेगी और उसकी जांच की डीटेल भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी.

'अपराध को जड़ से खत्म करना है मकसद'
दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि 16 जनवरी 2015 को महिला टैक्सी की शुरुआत की गई, ताकि महिलाएं ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकें. अपराधियों के पीछे भागने से अच्छा है कि अपराध को जड़ से खत्म किया जाए.

Advertisement
Advertisement