गाजीपुर बॉर्डर पर देर रात उस वक़्त हलचल मच गयी जब देर रात दिल्ली पुलिस वहां बुलडोजर लेकर पहुंच गयी. दरअसल, दिल्ली पुलिस की टीम ने हाई-वे नम्बर-9 को खुलवाने की तैयारी कर ली है. जिसके चलते वहां लगे बैरिकेड हटाने के लिए एक टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि कोरोनाकाल में एंबुलेंस और यातायात के लिए सड़क को चालू करने के उद्देश्य से यह रास्ता साफ़ किया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक एंबुलेंस इत्यादि वाहनों को जाने में काफी दिक्कत होती है. जिसके चलते 2 से 3 दिन में H-9 को एक दम क्लियर करने की पुलिस की रणनीति है. हालांकि किसान जहां धरने पर बैठे हैं उस जगह पर पुलिस द्वारा किसी भी एक्शन का कोई प्लान नहीं है न उस धरने को पुलिस छेड़ेगी.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लाईओवर के एक हिस्से को देर रात के वक्त दिल्ली पुलिस खोलने की तैयारी कर ली जिसके तहत वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं रास्ता खुलने के बाद अब एक बार फिर दिल्ली से गाजियाबाद-नोएडा की तरफ जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए फ्लाई ओवर का हिस्सा फ़िलहाल बंद रहेगा.
वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर के बारे में अफवाह फैलाई जा रही है. यहां सबकुछ सामान्य है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा बंद, एक सड़क खोली जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़क पर जो पक्के बैरिकेड्स लगाए गए थे गए थे उन्हें दिल्ली पुलिस बुलडोजर से हटा रही है.