scorecardresearch
 

'पराक्रम' से बढ़ेगा आतंकियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का पराक्रम

हर पराक्रम गाड़ी में ड्राइवर के अलावा तीन कमांडो और 1 सुपरवाइजर इंस्पेक्टर होंगे. ये सभी आधुनिक हथियारों और तकनीक से लैस होंगे. पराक्रम गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा है जो सीधा पुलिस मुख्यालय से कनेक्ट होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

आतंकी हमलों के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास पराक्रम गाड़ियों को लॉन्च किया है. ये गाड़ियां आतंकी हमले के दौरान बेहद काम की साबित होंगी. ऐसी हर गाड़ी में दिल्ली पुलिस के 3 कमांडो तैनात रहेंगे. इसके लिए दिल्ली पुलिस के जवानों को खासतौर पर एनएसजी से ट्रेनिंग दिलवाई गई है.

यहां तैनात होंगी पराक्रम गाड़ियां
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने 10 पराक्रम गाड़ियों का लॉन्च किया है. इन्हें विजय चौक, पालिका बाजार, आईपी मार्ग, साकेत सिलेक्ट सिटी मॉल, वसंत कुंज मॉल, सुभाष नगर के पेसिफिक मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस के मार्केट मॉल, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टैंपल और झंडेवालान मंदिर पर तैनात किया जाएगा.

क्यों खास हैं पराक्रम गाड़ियां?
हर पराक्रम गाड़ी में ड्राइवर के अलावा तीन कमांडो और 1 सुपरवाइजर इंस्पेक्टर होंगे. ये सभी आधुनिक हथियारों और तकनीक से लैस होंगे. पराक्रम गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा है जो सीधा पुलिस मुख्यालय से कनेक्ट होगा.

Advertisement

दिल्ली पर मंडराता आतंकी खतरा
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक लश्कर ए तैयबा के 20 से 21 आतंकी दिल्ली में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद भीड़भाड़ भरे इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement