scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 'पसोंडा गैंग' के दो कुख्यात लुटेरों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पसोंडा गैंग के दो कुख्यात अपराधियों अर्शद (34) और रियासत (42) को गिरफ्तार किया है. ये दिल्ली, यूपी और पश्चिम बंगाल में डकैती, लूट और वाहन चोरी जैसी 49 से ज्यादा वारदातों में शामिल थे. अर्शद को सिविल लाइन्स और रियासत को पश्चिम बंगाल के हुगली से पकड़ा गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बहुचर्चित पसोंडा गैंग के दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कई डकैतियों और हिंसक अपराधों में संलिप्त था. पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान अर्शद (34) और रियासत (42) के रूप में हुई है. अर्शद पर पहले से चार डकैती के मामले दर्ज थे और वह 20 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. वहीं, रियासत पर 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें लूट, झपटमारी और वाहन चोरी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: गुस्से में चाकू मारकर शख्स की हत्या, नाबालिग गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी का पूरा घटनाक्रम

इसके अलावा रियासत पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत मामला दर्ज था. और वह एक घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अलग-अलग अभियानों के तहत इन दोनों अपराधियों को धर दबोचा है. 31 जनवरी को सिविल लाइन्स इलाके में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अर्शद वहां मौजूद है. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पश्चिम बंगाल के हुगली में स्पेशल सेल की टीम को तैनात किया गया था, जहां से 42 वर्षीय रियासत को पकड़ा गया. रियासत लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी. पसोंडा गैंग का नाम दिल्ली, यूपी और पश्चिम बंगाल में कई संगीन आपराधिक घटनाओं से जुड़ा रहा है. यह गैंग सुनियोजित तरीके से लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस होकर लूटपाट, डकैती और झपटमारी जैसी घटनाओं में शामिल थे.

पुलिस की अगली कार्रवाई

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से पसोंडा गैंग के आपराधिक नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी और भविष्य में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement