दिल्ली में छठ पूजा और यमुना के छठ घाटों को लेकर लगातार राजनीति जारी है. अब आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि " 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया था कि दिल्ली के सभी यमुना घाटों पर छठ पूजा होगी. इसके बाद अनुमति के लिए फाइल एलजी को भेजी गई थी. 26 अक्टूबर तक LG द्वारा अनुमति नहीं दी गई. और एलजी ने कहा कि सिर्फ डेजिग्नेटिड घाट पर ही छठ की पूजा होगी. 27 अक्टूबर को हमारी बैठक डिविजनल कमिश्नर और डीएम के साथ हुई, जिसमें तय हुआ कि यमुना नदी के घाट पर छठ पूजा की जाएगी.
'दिल्ली पुलिस भेजकर रोकी जा रही छठ पूजा'
झा ने आगे कहा कि- अब कल छठ पूजा होनी है और यहां यमुना नदी के घाट पर साफ सफाई के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है. लेकिन दिल्ली पुलिस भेजकर यहां छठ पूजा को करने से रोका जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेता मनोज तिवारी पिछले दिनों करावल नगर में साफ सफाई करने पहुंचे थे ताकि छठ पूजा हो सके और मनोज तिवारी के वहां से जाते ही डीएम ने वहां बोर्ड लगा दिया कि यहां छठ पूजा नहीं हो सकती है. अब कहीं भी पूर्वांचली भाजपा के नेता नजर नहीं आ रहे हैं. मनोज तिवारी छठी मैया की पूजा के नाम पर राजनीति ना करें. उन्होंने आगे कहा कि अगर मनोज तिवारी को छठ पूजा की चिंता होती तो वह उपराज्यपाल के पास जाते और यमुना नदी के घाट पर छठ पूजा के लिए अनुमति दिलवाते.
'BJP वालों को छठ के नाम पर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए'
संजीव झा ने कहा- कल भाजपा वाले और मनोज तिवारी फिर गंदी राजनीति करने के लिए आएंगे. दिल्ली के तमाम पूर्वांचली भाइयों बहनों, छठ आयोजकों से कहना चाहता हूं अगर कोई बीजेपी के नेता किसी भी छठ घाट पर गंदी राजनीति करने आए तो उन्हें वापस लौटा देना. क्योंकि बीजेपी वाले नहीं चाहते कि दिल्ली के पूर्वांचली छठ पूजा मना पाएं. मनोज तिवारी और बीजेपी वालों को छठी मैया के नाम पर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए.
'भाजपा एजेंट की तरह काम ना करें एलजी'
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि यमुना नदी किनारे जहां-जहां घाट बनाए गए हैं वहां छठ पूजा कराई जाए. एलजी भाजपा के एजेंट की तरह काम ना करें. एलजी सरकार के मुखिया हैं और संवैधानिक गरिमा को समझते हुए यमुना नदी के घाट पर लाखों पूर्वांचलियों को छठ पूजा करने दें. "