दिल्ली में बीजेपी नरेंद्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने का दावा कर रही है और इसके लिए हाईटेक इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी मोदी की रैली को लेकर इतनी उत्साहित है कि राजधानी में 20 जगहों पर लालकिले के बैकग्राउंड वाली काउंटडाउन वॉच लगवाई गई है.
मोदी'मय' होगी रैली, बड़े नेता रहेंगे दूर
मोदी की रैली की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी को लगता है कि दिल्ली वाले मोदी की रैली को लेकर इतने बेसब्र हैं कि काउंटडाउन वॉच उन्हें मोदी की रैली का वक्त याद दिलाती रहेगी. यही नहीं मोदी की रैली में सिर्फ मोदी होंगे, बीजेपी के दूसरे बड़े राष्ट्रीय नेता इस रैली से दूर रहेंगे, ताकि लोगों को मोदी का भाषण सुनने का पूरा मौका मिले.
तस्वीरों में BJP के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी का जीवन...
दिल्लीवासियों को मोदी के भाषण का इंतजारः गोयल
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, 'दिल्ली के लोगों को इंतजार है कि कब दिल्ली आकर मोदी जी भाषण देंगे. जैसी
रैली मोदी जी की होगी, वैसी ही आडवाणी, सुषमा जी और जेटली जी की होगी, लेकिन इस रैली में मोदी जी का ही भाषण लोग
सुनेंगे.'
Video: दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर फोड़ा 'बुर्का बम'...
रैली के इंतजाम होंगे हाईटेक
यही नहीं मोदी की रैली के लिए इंतजाम हाईटेक होंगे. तीन मंच बनाए जाएंगे, इनमें मोदी का मंच अलग होगा और पूरी
तरह डिजिटल होगा. मोदी के भाषण के लिए 10 फीट ऊंचा एक पोडियम बनाया जाएगा. हाईटेक साउंड सिस्टम होगा, जिससे
रैली में सबसे पीछे बैठे व्यक्ति को भी लगे की मोदी उसके पास आकर बोल रहे हैं. रैली स्थल पर बीस एलईडी स्क्रीन लगेंगी, ताकि
लोगों को मंच की तस्वीर साफ दिख सके. इसके अलावा दिल्ली भर में भी 100 वीडियो स्क्रीन के जरिए मोदी का भाषण लाइव
प्रसारित किया जाएगा. यही नहीं टीवी चैनलों के लिए रैली स्थल पर स्टूडियो भी बनाए जाएंगे.
बैकग्राउंड में लाल किले का इस्तेमाल
बीजेपी ने रैली के प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मोदी रैली आयोजन समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'हमने बैकग्राउंड में लाल किले का इस्तेमाल किया है, क्योंकि लाल किला हमारा है, मोदी हमारे हैं और मोदी जी दिल्ली आ रहे हैं.'
5 लाख लोग जुटेंगे रैली में!
दिल्ली बीजेपी ने मोदी की रैली में 5 लाख लोगों को जुटाने का दावा किया है, जाहिर है बीजेपी 'मोदी मैजिक' को विधानसभा
चुनाव में पूरी तरह भुनाना चाहती है. 15 साल का वनवास और मोदी से आस, दिल्ली बीजेपी मोदी की रैली की तैयारियों में इसी उम्मीद से जुटी है. इसके लिए न सिर्फ हाईटेक इंतजाम किए जा रहे हैं, बल्कि तैयारियों का स्तर ऐसा है, मानो चुनाव 29 सितंबर को ही हो जाएंगे.