scorecardresearch
 

Delhi Pollution: बारिश की संभावना के बीच दिल्ली की हवा में सुधार, और मिलेगी राहत? जानें AQI

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज (गुरुवार) पानीपत, गन्नौर (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, सादाबाद (यूपी) के अलग-अलग इलाकों में और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली में भी बारिश के आसार बने हुए हैं. जिसका असर दिल्ली के प्रदूषण में कमी के रूप में देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
Worker spay water to curb pollution (Photo-PTI)
Worker spay water to curb pollution (Photo-PTI)

देश की राजधानी दिल्ली की हवा में एक बार फिर सुधार देखने को मिला है हालांकि प्रदूषण का स्तर सामान्य से अभी काफी दूर है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार के बीच ये सुधार देखने को मिला है. SAFAR के मुताबिक, आज (10 नवंबर) को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.

Advertisement

दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज (गुरुवार)पानीपत, गन्नौर (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, सादाबाद (यूपी) के अलग-अलग इलाकों में और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली में भी बारिश के आसार बने हुए हैं. जिसका असर दिल्ली के प्रदूषण में कमी के रूप में देखने को मिल रहा है.

Sonia Vihar AQI

कैसा है वायु गुणवत्ता सूचकांक

वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 7 बजे सबसे ज्यादा खराब AQI दिल्ली के सोनिया विहार में दर्ज किया गया. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 दर्ज किया गया. जहांगीरपुरी, विवेक विहार और आनंद विहार में भी AQI 300 के पार दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के लोधी रोड इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे कम देखने को मिला. यहां AQI 188 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement
Lodhi Road AQI

सुधरेंगे हालात?

SAFAR के मुताबिक, कल (शुक्रवार) दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में और सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन ये स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली. NCR की बात करें तो नोएडा का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक आज सुबह 228 दर्ज किया गया और गाजियाबाद में 297 रहा जबकि गुरुग्राम में 218 दर्ज किया गया.

बता दें कि दिवाली के बाद से दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा का हाल बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में ही रहा. इससे अस्पताल में सांस के मरीजों की तदाद में भी बढ़ोतरी देखने मिली थी. हालांकि अब दिल्लीवासियों को इससे कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. इसी के मद्देनजर 9 नवंबर से दिल्ली के स्कूल भी एक बार फिर खोल दिए गए.

 

Advertisement
Advertisement