देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को दिल्ली सरकार ने वाहन प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू किया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इंडिया गेट के पास राजपथ क्रॉसिंग से अभियान की शुरुआत की. गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की समस्या सिर्फ आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की नहीं, बल्कि सब की है, जो पार्टी और सरकार से ऊपर है.
राज्य सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल पर एक वाहन करीब 15 से 20 मिनट तक रुकता है, इस अभियान का उद्देश्य रेड लाइट पर खड़े वाहनों को बंद कर 15 से 20 प्रतिशत प्रदूषण को कम करना है. दिल्ली सरकार 2 नवंबर से दिल्ली के सभी 272 वार्डों में इस अभियान को शुरू करने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में अपनी भागीदारी दे सकें.
देखें: आजतक LIVE TV
आने वाले दिनों में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और दिल्ली के अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ सभी विधायक भी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में शामिल होकर रेड लाइट पर अपने वाहनों को बंद करके अपनी हिस्सेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
'Red light On, Gaadi Off, जागरूकता अभियान तहत आज से दिल्ली की सभी विधानसभा में जागरूकता अभियान शुरू।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) October 26, 2020
राजपथ क्रासिंग, इंडिया गेट के पास लोगों को जागरूक किया। pic.twitter.com/cZoLz8Atpc
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक और ईपीसीए से लेकर सभी वैज्ञानिक, डीपीसीबी के लोग प्रदूषण पर निगरानी रख रहे हैं. हम इसे देख रहे हैं कि प्रदूषण को कम करने को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, हम उस पर कार्रवाई करेंगे.
‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ‘ अभियान में बीजेपी के सांसदों और विधायकों की हिस्सेदारी पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैंने सभी विधायकों को भी फोन करवाया था, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है, लेकिन मुझे इस बात की उम्मीद है कि वो लोग अपने स्तर पर भी प्रदूषण कम करने को लेकर कार्य कर रहे होंगे. यह समस्या केवल आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की नहीं, बल्कि सब की है.
उन्होंने कहा कि इस अभियान से सभी राजनीतिक दलों और उनके सांसदों, विधायकों को जुड़ना चाहिए, क्योंकि यह समस्या सब की है. इसी दिल्ली के अंदर उनकों भी सांस लेना है और इसीलिए सभी लोग अभियान से जुड़ रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों में लगातार दिल्ली और NCR इलाके में AQI ऊपर जा रहा है, जो चिंता बढ़ाने के संकेत हैं.