Delhi Pollution Updates: दिल्ली-एनसीआर पर पिछले कई दिनों से पॉल्यूशन की मार पड़ रही है. हालांकि, दिन बीतने के साथ ही हालात बेहतर हो रहे हैं, लेकिन अब भी राजधानी की हवा प्रदूषित बनी हुई है. दिल्ली का शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ओवरऑल 332 दर्ज किया गया, जो बीते दिन से बेहतर था. हालांकि, अब भी यह 'बहुत खराब' कैटेगरी में ही बना हुआ है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह एक्यूआई 332 रहा, जोकि बहुत खराब है. इससे एक दिन पहले SAFAR ने आंकड़े जारी किए थे, जिसके अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 362 दर्ज किया गया था. यानी 24 घंटे में दिल्ली की हवा थोड़ी बेहतर जरूर हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर कोर्ट से लेकर केंद्र सरकार तक एक्शन में है. सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों चली सुनवाई के दौरान सरकार को कई बार फटकार सुनने को मिली. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में कई कदम उठाए गए. प्रदूषण की वजह से स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया. इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर में 21 नवंबर तक निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है. हालांकि, रक्षा और परिवहन संबंधी कार्यों में इससे छूट मिली हुई है. दिल्ली के 11 कोयला आधारित बिजली संयत्रों में से सिर्फ पांच को ही संचालित करने की छूट दी गई है.
Delhi | Air Quality Index (AQI) presently at 332 (overall) in the 'very poor' category, as per SAFAR-India
— ANI (@ANI) November 19, 2021
इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर में 21 नवंबर तक 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में सारे ट्रकों की एंट्री पर 21 नवंबर तक के लिए रोक लगा दी गई है. सिर्फ जरूरी सामानों वाले ट्रकों को इसमें छूट दी गई है.
इस बीच, पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नवंबर में अब तक उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 18 लाख रुपये से अधिक के 140 चालान काटे हैं. ईडीएमसी के अधिकारी पिछले कुछ हफ्तों से शहर में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. एक बयान में कहा गया है कि नवंबर में ईडीएमसी के शाहदरा (उत्तरी) क्षेत्र में वायु प्रदूषण के बकाएदारों के खिलाफ अब तक कुल 140 चालान जारी किए गए हैं, जिनकी राशि 18,95,000 रुपये है.