scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दिवाली से पहले बिगड़ी दिल्ली की हवा, आनंद विहार में 379 पहुंचा AQI

Air Quality Index: दिल्ली में 21 अक्टूबर की सुबह को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 253 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार दर्ज कर किया गया. आनंद विहार की बात करें तो यहां का AQI 379 दर्ज किया गया है. आइये जानते हैं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल.

Advertisement
X
Delhi Pollution (File Photo)
Delhi Pollution (File Photo)

Delhi Pollution: सर्दियों के मौसम में प्रदूषण दिल्ली की बड़ी परेशानी बन जाता है. दिवाली से पहले राजधानी की वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में 21 अक्टूबर की सुबह को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 253 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार दर्ज कर किया गया. आइये जानते हैं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल.

Advertisement

दिल्ली के इन इलाकों में बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा AQI

दिल्ली के आनंद विहार की बात करें तो यहां का AQI 379 दर्ज किया गया है. इसके अलावा द्वारका NSIT के इलाके में ये 325 पहुंच गया. ओखला फेज 2 की बात की जाए तो यहां आज सुबह 301 AQI दर्ज हुआ. वसीरपुर में ये 310 पहुंच गया है. 300 पार का AQI बहुत खराब श्रेणी में आता है. बता दें कि दिल्ली में अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहने के आसार जताए गए हैं.

Anand Vihar AQI

NCR का हाल

दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी प्रदूषण का कुछ ऐसा ही हाल है. यहां के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 116 में AQI 312 दर्ज किया गया. वहीं, गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 363 पहुंच गया है. फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 379 AQI दर्ज किया गया, जो न्यू इंडस्ट्रियल टाउन इलाके का है. ग्ररुग्राम के सेक्टर 51 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 338  पहुंच गया. ये सभी बहुत खराब श्रेणी में आता है.

Advertisement

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली में पटाखे बैन

प्रदूषण के कहर के चलते दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध तो पहले ही लगा दिया गया था, अब सरकार ने पटाखे जलाने पर जुर्माने का भी ऐलान कर दिया है. अगर राजधानी में कोई भी शख्स पटाखे फोड़ता पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा, वहीं उसे 6 महीने जेल में भी काटने पड़ सकते हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है.


Advertisement
Advertisement