scorecardresearch
 

Delhi AQI Today: प्रदूषण से अभी नहीं राहत, दिल्ली की हवा आज भी 'बहुत खराब', जानें अपडेट

Delhi Air Quality, Pollution Updates: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 21 दिसंबर की सुबह औसम वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 दर्ज किया गया, जो बीते दिन 382 रिकॉर्ड किया गया था. AQI में मामूली सुधार हुआ है लेकिन दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में है.

Advertisement
X
Delhi AQI update (Photo-PTI)
Delhi AQI update (Photo-PTI)

Delhi Pollution: एक तरफ इस बार पहाड़ों पर बर्फबारी में देरी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में ठंड का कहर शुरू हो गया है. इस हफ्ते की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का सितम जारी है. वहीं, प्रदूषण भी राष्ट्रीय राजधानी को अपनी गिरफ्त में लिए हुए है. दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में बनी हुई है.

Advertisement

बता दें कि देश में पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद ठंड उत्तर पश्चिमी हवाओं द्वारा आगे बढ़ती है लेकिन इस बार ठंड की शुरुआत अरब सागर से रेगिस्तानी इलाकों से होती हुई आगे बढ़ रही है, जो दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों तक पहुंच गई है. आइए जानते हैं आज दिल्ली के मौसम और प्रदूषण का हाल.

प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 21 दिसंबर की सुबह औसम वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 दर्ज किया गया, जो कल 382 रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली में हर दिन प्रदूषण में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि, स्थिति अभी भी चिंताजनक है. आइये जानते हैं आज क्या है दिल्ली के इलाकों का हाल.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 313 बहुत खराब
शादीपुर 361 बहुत खराब
द्वारका NSIT 298 खराब
डीटीयू 212 खराब
आईटीओ 346 बहुत खराब
सिरी फोर्ट 343 बहुत खराब
मंदिर मार्ग 335 बहुत खराब
आर के पुरम 362 बहुत खराब
पंजाबी बाग 358 बहुत खराब
लोधी रोड 259 खराब
नॉर्थ कैंपस 314 बहुत खराब
मथुरा रोड 319 बहुत खराब
पूसा 275 खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 306 बहुत खराब
जेएलएन स्टेडियम 352 बहुत खराब
नेहरू नगर 399 बहुत खराब
द्वारका सेक्टर-8 366 बहुत खराब
पटपड़गंज 377 बहुत खराब
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 361 बहुत खराब
अशोक विहार 351 बहुत खराब
जहांगीरपुरी 369 बहुत खराब
सोनिया विहार 331 बहुत खराब
रोहिणी 342 बहुत खराब
विवेक विहार 361 बहुत खराब
नजफगढ़ 291 खराब
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 363 बहुत खराब
नरेला 323 बहुत खराब
ओखला फेज-2 354 बहुत खराब
वजीरपुर 336 बहुत खराब
बवाना 322 बहुत खराब
अरबिंदो मार्ग 335 बहुत खराब
मुंडका NA -
आनंद विहार 371 बहुत खराब
दिलशाद गार्डन 261 खराब
बुराड़ी 320 बहुत खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है. मौसम के ताजा अपडेट की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. आईएमडी के अपडेट के मुताबिक, बुधवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, आज दिल्ली में हल्के कोहरे के साथ विजिबिलिटी कल से बेहतर रही. कल विजिबिलिटी 50 मीटर थी जो आज बढ़कर 350 मीटर हो गई है.

Delhi weather update

मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है. आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली में घना कोहरा रह सकता है.

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में वीकेंड तक और गिरावट आ सकती है. वहीं, अगले 2 दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. क्रिस्मस पर दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

Advertisement


हो जाएं सावधान!, दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण

Advertisement
Advertisement