दिल्ली वालों पर जल्द ही एक बड़ा खतरा मंडराने वाला है. दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर सोमवार तड़के भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में काले धुएं का गुबार हो गया है. पहले ही प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली की हवा ये धुआं और जहरीली कर देगा.
सोमवार को भी दिल्ली की हवा बेहद जहरीली पाई गई है. लोधी रोड पर सोमवार को एयर इंडेक्स में पीएम 10 का स्तर 237 और पीए 2.5 का स्तर 219 पाया गया. ये दोनों ही सेहत के लिहाज से खतरनाक हैं. पर्यावरणविद् विमलेंदु झा ने भलस्वा में लगी आग का एक वीडियो भी शेयर किया है.
Bhalaswa landfill in flames, polluting Delhi and surroundings insanely. Looks like Human Life has no value anymore. No action. No concern for this National Health Emergency! @Bharati09 @rahulkanwal @bhupendrachaube @RajatSharmaLive @ShekharGupta @moefcc @BhavreenMK @kapur_ritu pic.twitter.com/1ozUrLGE3k
— My Right To Breathe (@MRTB_India) October 21, 2018
इधर इन्वायरमेंटल पल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) आज ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नरेला और बवाना इलाके में खुले में कूड़ा जलाने से फैल रहे प्रदूषण पर बैठक करने जा रहे हैं. ईपीसीए चेयरमेन भूरे लाल के मुताबिक इस इलाके में खुले में कूड़ा जलाने की कई शिकायतें मिली हैं. भूरे लाल का कहना है कि इस इलाके में अक्सर प्लास्टिक और कूड़ा खुले में जलाने के चलते आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं.
रविवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने दिल्ली की जहरीली हो चली हवा को सुधारने के लिए सामूहिक कदम उठाने की अपील की थी.
राहुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है. यह हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठायें. देशवासियों के सहयोग के बिना कोई भी सरकार, वायु प्रदूषण से निजात नहीं दिला सकती.
उन्होंने लिखा है कि मैंने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर पंजाब के किसान गुरबचन सिंह के वायु प्रदूषण को रोकने की मुहिम के बारे में बताया था. ऐसे कई गुरबचन हमारे आस पास हैं. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने अंदर भी ऐसी भावना पैदा करनी होगी. यह ना सिर्फ इस पीढ़ी की बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों की सुख या दुःख को निर्धारित करेगा. अब जागने का समय है.
गौरतलब है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच आ गई है. साथ ही अधिकारियों ने आगामी दिनों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर रहने की चेतावनी दी है. पंजाब में जलाई जा रही पराली भी दिल्ली में प्रदूषण का बड़ा कारण मानी जा रही है.