scorecardresearch
 

दिल्ली के बच्चों की स्वास्थ्य मंत्री से गुहार, प्रदूषण से हमें बचा लो

दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कुछ बच्चे ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की. यहां उन्होंने जैन से एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग टूल लगाने की मांग की, ताकि वायु की गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके.

Advertisement
X
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात करने आए बच्चे
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात करने आए बच्चे

Advertisement

दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कुछ बच्चे ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की. यहां उन्होंने जैन से एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग टूल लगाने की मांग की, ताकि वायु की गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके.

सत्येंद्र जैन के मुलाकात में इन बच्चों ने कहा, 'हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने और इसे सुधारने के लिए जगह-जगह एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग टूल लगाए जाए.' वहीं इन बच्चों के पूछने पर मंत्री ने बताया कि सरकार इस ओर पहले ही ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में पहले 7 पॉल्यूशन मॉनिटरिंग केंद्र थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 25 कर दिया गया है.'

स्कूल में पढ़ने वाले ये बच्चे पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र के विकास के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था CEED की तरफ से सत्येंद्र जैन से मिलने आए थे.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले कुछ बच्चों ने राजधानी क्षेत्र में बढ़े वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई थी. बच्चों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. हालांकि इसके बाद भी वायु की गुणवत्ता में कोई ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement