scorecardresearch
 

दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, AAP सरकार ने की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग

अब दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने भी बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने केंद्र से इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली सरकार की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग
  • बढ़ते प्रदूषण पर एक्शन में आई सरकार

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. इस जहरीली हवा ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. डॉक्टर भी मान रहे हैं कि ये स्थिति सेहत के लिहाज से काफी चिंताजनक है. अब दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने भी बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने केंद्र से इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की है.

Advertisement

प्रदूषण के लिए पराली जिम्मेदार?

गोपाल राय ने एक चिट्ठी लिख कई मुद्दों पर रोशनी डाली है. वे लिखते हैं कि पूरी दिल्ली पिछले 3 दिन से प्रदूषण की मार झेल रही है. दिल्ली की हवा दमघोंटू बनी हुई है. पूरी दिल्ली इससे चिंतित है. 1 नवम्बर से प्रदूषण स्तर में जो बदलाव हुए, उसे लेकर DPCC के साइंटिस्ट के साथ हमने अध्ययन किया. जो आंकड़े हैं वो दिखा रहे हैं और इसका अनुमान पहले से था कि पराली जलने की घटनाएं कम नहीं हुईं तो दिल्ली को ऐसे माहौल से गुजरना पड़ेगा. 1 से 6 नवम्बर के आंकड़े दिखा रहे हैं कि ज्यों ज्यों पराली जलने की घटनाएं बढ़ी है, दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ता गया.

क्या बताते हैं आंकड़े?

मंत्री की तरफ से कुछ ऐसे आंकड़े भी रखे गए हैं जो बता रहा है कि पराली की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है. वे बताते हैं कि 1 नवम्बर को 2077 जगहों पर पंजाब, हरियाणा, यूपी में नासा के सैटेलाइट के जरिए पराली जलने की घटनाएं सामने आईं, उस दिन दिल्ली का प्रदूषण स्तर 281 था. 2 नवम्बर को पराली जलने की घटनाएं 3291 हो गईं, इस दिन प्रदूषण का स्तर 303 था. 3 नवम्बर को पराली जलने की घटनाएं 2775 थीं, प्रदूषण का स्तर 314 था. 4 नवम्बर को 3383 पराली जलने की घटना थीं और दिल्ली का प्रदूषण स्तर 382 था. 5 नवम्बर को 5728 जगह पराली जली और प्रदूषण स्तर 462 हो गया, इसमें पटाखों का प्रदूषण भी जुड़ गया. 6 नवम्बर को 4369 जगह पराली जली, दिल्ली का प्रदूषण स्तर 437 था.

Advertisement

इमरजेंसी मीटिंग की मांग

अब इसी वजह से दिल्ली सरकार प्रदूषण पर एक इमरजेंसी मीटिंग चाहती है. गोपाल राय लिखते हैं कि ज्यों ज्यों पराली जलने की घटना बढ़ी है, दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ा है. दिल्ली का प्रदूषण स्तर कम करने के लिए हम काम कर रहे हैं. आज मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं कि पराली प्रदूषण रोकने के लिए इमरजेंसी बुलाई जाए. दिल्ली, हरियाणा पंजाब, यूपी के पर्यावरण मंत्री बुलाए जाएं और पराली वाले प्रदूषण को खत्म करने के लिए ज्वाइंट एक्शन प्लान बनाया जाए. दिल्ली में पराली नहीं जल रही है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में पराली जल रहा है. 

Advertisement
Advertisement