scorecardresearch
 

दिल्ली में प्रदूषण कम करने की पहल, ग्राम सभाओं की जमीन पर बनेंगे पार्क

दिल्ली में जल्द ही ग्राम सभाओं की खाली पड़ी बेकार ज़मीन पर पार्क विकसित किए जाएंगे. साउथ एमसीडी ने ऐसी 15 जगहों पर पार्क विकसित करने की योजना बनाई है.

Advertisement
X
उपराज्यपाल अनिल बैजल
उपराज्यपाल अनिल बैजल

Advertisement

दिल्ली में जल्द ही ग्राम सभाओं की खाली पड़ी बेकार ज़मीन पर पार्क विकसित किए जाएंगे. साउथ एमसीडी ने ऐसी 15 जगहों पर पार्क विकसित करने की योजना बनाई है.

ऐसे ही 2 पार्कों का साउथ दिल्ली के जौनपुर में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उद्धाटन किया. दरअसल, इसके लिए दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग से करीब 3 एकड़ जमीन साउथ एमसीडी को मिली, जिसमें से करीब 1 एकड़ जमीन पर पार्क बना है और 3100 वर्ग मीटर जमीन पर पर ग्रीन एरिया विकसित किया गया है.

इसके अलावा खाली पड़ी ज़मीन पर कई पेड़ लगाने के अलावा ओपन जिम, झूले और लाइटिंग की गई है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने खाली पड़ी ज़मीन पर पार्क बनाने के लिए साउथ एमसीडी की पीठ थपथपाई. साथ ही कहा कि इन पार्कों से गांव के बच्चों को भी साउथ दिल्ली की पॉश कॉलोनियों के पार्कों की ही तरह खेलने के लिए जगह मिली है. इसके अलावा यहां ओपन जिम भी है जिसका फायदा हर उम्र के लोगों को मिलेगा.

Advertisement

इस मौके पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने साउथ एमसीडी कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल को ऐसे और ज्यादा पार्क बनाने और आने वाली बारिश में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने को कहा है. कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि साउथ एमसीडी ऐसे 100 पार्क ग्राम सभा की ज़मीन पर बनाने की योजना पर काम कर रही है.

कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि ग्राम सभा की ज़मीन पर बनाए जा रहे पार्कों के पास एसडीएमसी तालाब और झील विकसित करेगी. दरअसल, साउथ दिल्ली के जौनपुर गांव की भीम बस्ती में राजस्व विभाग ने इसी साल फरवरी में ज़मीन साउथ एमसीडी को दी थी, जिसमे सिर्फ 4 महीनों में पार्क बनाया गया.

ग्राम सभाओं की बेकार पड़ी ज़मीन पर पार्क बनने से दिल्ली की हवा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. इस मौके पर उपराज्यपाल अनिल बैजल के अलावा साउथ दिल्ली के मेयर नरेंद्र चावला, कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल और साउथ ज़ोन के अधिकारी मौजुद थे.

Advertisement
Advertisement