दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए राज्य सरकार ने बुधवार को एक बैठक की. दिल्ली सचिवालय में बुलाई गई इस बैठक में पर्यावरण विभाग, परिवहन विभाग, डीपीसीसी, दमकल विभाग, तीनों नगर निगम के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस ने हिस्सा लिया. मीटिंग के बाद पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बातचीत के दौरान बताया कि पर्यावरण विभाग की वैज्ञानिकों से जानकारी मिली है कि मौजूदा वक्त में प्रदूषण की वजह कोहरा है. साथ ही सर्दी के मौसम में पानी के छिड़काव को लेकर भी कम फायदे की बात मंत्री ने कही है.
इसके अलावा आज मीटिंग में मंत्री इमरान हुसैन ने गैरकानूनी तरीके से सड़कों पर दौड़ रही डीजल बसों का मुद्दा भी उठाया है. मंत्री ने परिवहन विभाग को 2 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. साथ ही परिवहन विभाग को प्रदूषण फैलाने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मंत्री ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर बस मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
मंत्री ने बैठक में DPCC से पूछा कि पराली के अलावा दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की क्या वजह है. इस मामले में मंत्री ने एक हफ्ते के अंदर DPCC से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही डीडीए, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, फायर टेंडर विभाग को ऊंची बिल्डिंग से पानी के छिड़काव के आदेश दिए हैं, हालांकि इस बैठक में डीडीए ने शिरकत नहीं की. बैठक में मंत्री ने दिल्ली बॉर्डर पर हेवी लोडिंग वाहन के खिलाफ चालान करने और प्रदूषण नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों को जब्त करने के आदेश दिए हैं.
इसके अलावा पेट्रोल पम्प पर ईंधन की गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए गए. साथ ही ट्रांसपोर्ट विभाग को सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए जगह चिन्हित करने और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री इमरान हुसैन ने बातचीत के दौरान बताया कि पर्यावरण विभाग की वैज्ञानिकों से जानकारी मिली है कि मौजूदा वक्त में प्रदूषण की वजह कोहरा है. साथ ही सर्दी के मौसम में पानी के छिड़काव को लेकर भी कम फायदे की बात मंत्री ने कही है.