scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दिल्ली में आज भी संभलकर निकलिए बाहर, एयर क्वालिटी 'बहुत खराब', जानिए क्या है AQI लेवल

Delhi AQI Level, Weather, Pollution Level: जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' तथा 401 और 500 के बीच AQI को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

Advertisement
X
Delhi Pollution Level Today
Delhi Pollution Level Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में AQI लेवल 300 के पार
  • महीने की शुरुआत से ही खराब है हवा

Delhi Pollution Level Today, AQI Level: दिल्ली में महीने की शुरुआत से खराब हुई एयर क्वालिटी (Delhi Air Quality) में ज्यादा सुधार नहीं आ रहा है. गुरुवार सुबह भी राजधानी का पॉल्यूशन (Delhi Pollution) लेवल काफी ज्यादा है और हवा जहरीली बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 339 दर्ज किया गया, जोकि 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है. मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने बीते दिन ही प्रदूषण की वजह से बंद चल रहे स्कूल-कॉलेजों को आगामी सोमवार से फिर से खोलने का फैसला लिया है. साथ ही, राजधानी के सरकारी दफ्तरों का वर्क फ्रॉम होम भी खत्म किया जाएगा.

Advertisement

SAFAR के डेटा के अनुसार, राजधानी में सुबह 6:30 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी, लोधी रोड, मथुरा रोड, आईआईटी-दिल्ली और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे इलाकों में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' ही दर्ज की गई है. इन सभी जगह एक्यूआई 300 से अधिक ही रहा. जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' तथा 401 और 500 के बीच AQI को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख
प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा है. बीते दिन भी कोर्ट ने कड़ा रुख जताया और कहा कि वह मामले को बंद नहीं करेगा. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम हालात की समीक्षा करते रहेंगे. सरकार को पराली प्रबंधन पर रिपोर्ट देनी चाहिए. साथ ही सरकार स्थिति बिगड़ने के बाद नहीं, बल्कि पूर्वानुमान पर से काम करे. उधर, प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में  हलफनामा दाखिल कर प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. सीजेआई ने केंद्र से पूछा कि आप बताइए प्रदूषण के मद्देनजर आपने अब तक क्या किया है? आपने बताया था कि 21 नवंबर से हालात ठीक होंगे. तेज हवा की वजह से हम बच गए हैं, लेकिन मौसम विभाग की खबर थी कि शाम से फिर गंभीर हो सकते हैं.

Advertisement

सोमवार से फिर से खुल गए स्कूल-कॉलेज
वहीं, 29 नवंबर से राजधानी के स्कूल-कॉलेज दोबारा खोल दिए जाएंगे. पॉल्यूशन लेवल में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी. साथ ही, दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए दी जा रही वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी 29 नवंबर से खत्म हो जाएगी. सोमवार से सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर जाकर काम करना होगा. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने बताया, ''29 नवंबर से सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम खत्म किया जा रहा है. लोगों को सुझाव है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें.'' उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है. वर्तमान समय में प्रदूषण दिवाली से पहले वाली स्टेज पर पहुंच गया है.'' 

 

Advertisement
Advertisement