scorecardresearch
 

‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ 16 नवंबर से फिर होगा शुरू, दिल्ली सरकार का ऐलान

दिल्ली सरकार प्रदूषण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर 16 से 30 नवंबर तक ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान का दूसरा चरण शुरू करेगी.

Advertisement
X
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (फोटो-PTI)
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 नवंबर से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ शुरू
  • दिल्ली के 11 जिलों में फिर चलेगा अभियान
  • 100 अलग-अलग चौराहों पर मॉर्शल नियुक्त

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 16 नवंबर से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा. यह 30 नवंबर तक चलेगा. पहले चरण की तरह अभियान के दूसरे चरण में लोगों को जागरूक करने के लिए 11 जिलों के 100 अलग-अलग चौराहे पर ढाई हजार मॉर्शल नियुक्त किए जाएंगे.

Advertisement

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान 15 नवंबर तक चलना है, लेकिन अभी दिल्ली में प्रदूषण की जो स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए सरकार ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ के दूसरे चरण का अभियान 16 से 30 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया है. 16 नवंबर से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ फेस दो शुरू करेंगे, जो 30 नवंबर तक दिल्ली के अंदर जारी रहेगा.

अभियान के दूसरे चरण में भी पहले की तरह लोगों को जागरूक करने के लिए ढाई हजार मार्शल नियुक्त किए जाएंगे. ढाई हजार मार्शल पहले फेज की तरह 11 जिलों के 100 अलग-अलग चैराहे पर नियुक्त किए जाएंगे. मुख्य 10 चैराहों पर 20-20 पर्यावरण मार्शल नियुक्त होंगे. एसडीएम, एसीपी, ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त निगरानी का तंत्र दूसरे चरण के अंदर भी जारी रहेगा.

Advertisement

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान के साथ-साथ पराली को जलाने की जगह गलाने के लिए राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के द्वारा बायो डीकंपोजर तैयार किया गया. इसका छिड़काव दिल्ली के अंदर लगभग 2000 एकड़ क्षेत्र में हुआ है. इसका प्रभाव जानने के लिए दिल्ली सरकार ने 15 सदस्यीय बायो डीकंपोजर इंपेक्ट असेसमेंट कमेटी का गठन किया था. इसमें विधायक, पूसा संस्थान के वैज्ञानिक और दिल्ली सरकार के कृषि विभाग के 5 अधिकारियों को रखा गया था.

मंत्री ने बताया कि कमेटी यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को गुरुवार को सौंपेगी. बायो डीकंपोजर के छिड़काव की हिरनकी गांव से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद जाकर शुरुआत भी की थी. छिड़काव के 20 दिन पूरा होने के बाद बायो डीकंपोजर का क्या असर रहा, इसका मुख्यमंत्री ने खुद मुआयना किया था. 

पटाखे के लिए ना उकसाएं

गोपाल राय ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार और एनजीटी ने दिवाली के अवसर पर दिया जलाने और पटाखे न फोड़ने की अपील की है. दिल्ली में पटाखे बैन किए गए हैं. मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि जब से पटाखे बैन किए गए हैं तब से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयानों से ऐसा लग रहा है जैसे वह इसके पक्ष में नहीं हैं. मैं उन लोगों से हाथ जोड़कर विनती करना चाहता हूं कि आपको बयानबाजी से कितना राजनीतिक फायदा हो रहा है? हमें नहीं पता. केंद्र सरकार पराली जलने से नहीं रोक पाई और ईंट भट्टे और थर्मल पावर नहीं रोके गए. केंद्र सरकार की तरफ से दो महीने में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है. 

Advertisement

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आप मत सहयोग करिए, लेकिन कम से कम दिल्ली के युवाओं को पटाखा फोड़ने के लिए मत उकसाइए. दिल्ली आपकी भी है और दिल्ली के अंदर प्रदूषण का प्रभाव सब के ऊपर हो रहा है. प्रदूषण नहीं देखता कि आप बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वाले हो, वह सब के ऊपर असर कर रहा है. इस समय कोरोना वायरस होने के कारण लोगों की जिंदगी गंभीर हालत में है. कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे समय में उकसावा देने वाले बयान से बचने की जरूरत है. आप सहयोग करें, तो बेहतर है. लेकिन अगर सहयोग नहीं करने की इच्छा है तो कम से कम शांत रहें.  

दीया जलाएं, पटाखे नहीं

गोपाल राय ने कहा कि दिवाली के समय के जो हालात होते हैं, वो किसी से छुपे नहीं हैं. ऐसे में हम विपक्ष से भी चाहते हैं कि वो सहयोग करें. दिपावली को मनाने के लिए सभी लोग मिलकर के दीया जलाएं, पटाखे ना जलाएं. सभी लोग मिलकर यह सुनिश्ति करें. मैं भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि सब मिलकर सहयोग करें. दिल्ली में आज जिंदगी बचाना सबसे बड़ा धर्म है और उस मानवता के धर्म के लिए हम सबको मिलकर काम करना पड़ेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement