scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई 'जहरीली', इन इलाकों का AQI 400 के पार

Delhi AQI Today: दिल्ली के कई इलाकों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. खासकर सांस के मरीजों के लिए ये खतरनाक स्थिति है. आइये जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का क्या हाल है.

Advertisement
X
Delhi Pollution (File Photo)
Delhi Pollution (File Photo)

Delhi AQI: साल के आखिरी दिन दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण ने खतरनाक रूप ले लिया है. राजधानी में आज यानी 31 दिसंबर को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के करीब पहुंच गया है. वहीं कई अलग-अलग इलाकों में ये 400 के पार दर्ज हुआ. CPCB के मुताबिक सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली में औसत एक्यूआई 387 मापा गया. मौसम की बात की जाए तो 30 दिसंबर को तापमान में बढ़त देखने को मिली थी, हालांकि आज से एक बार फिर गिरावट का दौर शुरू हो गया है. इसके साथ ही सरकार ने दिल्ली में हाई पॉल्युशन लेवल के कारण GRAP 3 लागू कर दिया है.

Advertisement

दिल्ली के कई इलाकों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. खासकर सांस के मरीजों के लिए ये खतरनाक स्थिति है. आइये जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का क्या हाल है.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 406 गंभीर
शादीपुर 390 बहुत खराब
द्वारका NSIT 383 बहुत खराब
डीटीयू 382 बहुत खराब
आईटीओ 357 बहुत खराब
सिरी फोर्ट 400 बहुत खराब
मंदिर मार्ग 378 बहुत खराब
आर के पुरम 416 गंभीर
पंजाबी बाग 325 बहुत खराब
लोधी रोड 355 बहुत खराब
नॉर्थ कैंपस 372 बहुत खराब
मथुरा रोड 276 खराब
पूसा 352 बहुत खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 355 बहुत खराब
जेएलएन स्टेडियम 408 गंभीर
नेहरू नगर 435 गंभीर
द्वारका सेक्टर-8 401 गंभीर
पटपड़गंज 421 गंभीर
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 404 गंभीर
अशोक विहार 404 गंभीर
जहांगीरपुरी 412 गंभीर
सोनिया विहार 401 गंभीर
रोहिणी 405 गंभीर
विवेक विहार 417 गंभीर
नजफगढ़ 376 बहुत खराब
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 405 गंभीर
नरेला 419 गंभीर
ओखला फेज-2 412 गंभीर
वजीरपुर 425 गंभीर
बवाना 404 गंभीर
अरबिंदो मार्ग 402 गंभीर
मुंडका 416 गंभीर
आनंद विहार 411 गंभीर
दिलशाद गार्डन 310 बहुत खराब
चांदनी चौक 337 बहुत खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआऱ में बढ़ाई गईं पाबंदियां

प्रदूषण में बढ़ोतरी को देखते हुए शुक्रवार को सरकार ने हाई पॉल्युशन लेवल के कारण GRAP 3 लागू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में अब निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर रोक लग गई है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि वायु गुणवत्ता को बिगड़ने से रोकने के लिए निर्माण और डिमोलेशन एक्टीविटीज पर प्रतिबंध लगाया गया है. अब सिर्फ जरूरी कार्यों को ही छूट रहेगी. बाकी निर्माणों और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध रहेगा. केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने बताया कि वायु प्रदूषण में वृद्धि को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया. इसके तहत गैर जरूरी निर्माण कार्य और विध्वंस कार्यों पर रोक रहेगी.

GRAP स्टेज 3 में इन कार्यों पर रहेगा प्रतिबंध

  • दिल्ली-एनसीआर में निर्माण व तोड़फोड़ पर रोक होगी
  • रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, डिफेंस, राष्ट्रीय महत्व के प्रोजक्टों को छूट
  • ऐसे कार्य जो प्रदूषण नहीं फैलाते जैसे प्लंबिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, इलेक्ट्रिकल और कारपेंटर आदि को भी छूट
  • ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर नहीं चलेंगे
  • राज्य सरकारें बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर रोक लगाने संबंधी निर्णय ले सकती हैं
  • जिन औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर और आपूर्ति नहीं है, वहां स्वीकृत ईंधन का उपयोग न करने वाले उद्योग सप्ताह में केवल पांच दिन ही काम कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement