scorecardresearch
 

Pollution Updates: प्रदूषण से नहीं राहत, फिर बिगड़ रही दिल्ली-एनसीआर की हवा, जानें आज का AQI

दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है, राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज (9 नवंबर) सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 339 दर्ज किया गया. वहीं, गुरुग्राम का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 338 दर्ज किया गया है. आइये जानते हैं, अन्य इलाकों का हाल.

Advertisement
X
Delhi Pollution (Photo-PTI)
Delhi Pollution (Photo-PTI)
देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण के स्तर में सुधार से हालात कुछ बेहतर जरूर हैं, लेकिन कई इलाकों में अभी भी वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अभी 'बेहद खराब' है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज (9 नवंबर) सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 339 दर्ज किया गया, जो बीते दिन 321 था. 

CPCB के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सुबह 7 बजे सबसे ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक द्वारका का दर्ज किया गया, जो 385 रहा. वहीं, नरेला में ये 380 दर्ज किया गया. आनंद विहार की बात करें तो यहां का AQI 323 रहा. नोएडा की बात करें तो सेक्टर 62 के इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक, 387 दर्ज किया गया है.

Advertisement

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. पूर्वानुमान के मुताबिक, कल यानी गुरुवार को भी एयर क्वालिटी और बिगड़ सकती है. SAFAR के मुताबिक, कल दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 382 रहने का अनुमान है.

Noida AQI

दिल्ली के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने राजधानी में दो दिन का बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आज और कल बारिश की संभावना है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदूषण के स्तर में सुधार भी देखा जा सकता है. आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगले दो दिन तक बारिश की संभावना के बाद तापमान में गिरावट देखने की उम्मीद है.

दिल्ली के मौसम की जानकारी

Delhi weather update

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों के कारण अगले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है. गौरतलब है कि प्रदूषण को कम करने के लिए दो मौसमी कारक महत्वपूर्ण हैं. सबसे पहले व्यापक वर्षा होती है, जो प्रदूषकों को धोने में मदद करती है. दूसरी मध्यम से तेज हवाएं हैं जो आमतौर पर प्रदूषकों को तितर-बितर कर देती हैं.

Advertisement
Advertisement