scorecardresearch
 

दिल्ली: गर्मी शुरू होने से पहले समर एक्शन प्लान, लोड बढ़ने के बाद भी लोगों को मिलेगी निर्बाध बिजली

दिल्ली में गर्मी शुरू होने से पहले बिजली मंत्री आशीष सूद ने अधिकारियों को समर एक्शन प्लान लागू करने का निर्देश दिया है. इससे लोड बढ़ने के बाद भी लोगों को राजधानी में निर्बाध बिजली मिलती रहेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगर किसी भी कारण से ग्रिड फेल होती है तो पांच मिनट के भीतर मरम्मत कार्य पूरा किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो.

Advertisement
X
बिजली मंत्री ने दिए समर एक्शन प्लान लागू करने के निर्देश
बिजली मंत्री ने दिए समर एक्शन प्लान लागू करने के निर्देश

दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने रविवार को अधिकारियों को राजधानी में समर एक्शन प्लान को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सचिवालय में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंत्री ने गर्मी के मौसम से पहले निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इस योजना को लागू करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राजधानी के हर नागरिक को स्थिर और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करना है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए ताकि गर्मी में बिजली की दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि शहर में एक मॉडल कॉलोनी विकसित करने की योजना पर भी चर्चा हुई, जहां बिजली के तार व्यवस्थित रूप से लगाए जाएंगे और लटकते हुए तारों को पूरी तरह हटाया जाएगा.

अधिकारियों को बिजली के खंभों से अवैध तार हटाने और अनावश्यक भार कम करने के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि तारों के उलझने और बिजली आपूर्ति में बाधा आने जैसी समस्याओं को रोका जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगर किसी भी कारण से ग्रिड फेल होती है तो पांच मिनट के भीतर मरम्मत कार्य पूरा किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो.

Advertisement

बैठक में लिए गए फैसलों की प्रगति की समीक्षा हर 15 दिनों में की जाएगी. मंत्री ने कहा कि ‘विकसित दिल्ली’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, ताकि गर्मी के दौरान किसी भी नागरिक को बिजली की समस्या का सामना न करना पड़े.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement