scorecardresearch
 

केजरीवाल के ऊर्जा मंत्री ने मोदी सरकार के सामने रखी बड़ी डिमांड

केजरीवाल सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने इंडस्ट्री को बेची जा रही महंगी बिजली पर भी सवाल खड़े किए हैं. जैन के मुताबिक इंडस्ट्री को सबसे महंगी बिजली दी जा रही है. इंडस्ट्री को 10 रुपये यूनिट में बिजली दी जाती है.

Advertisement
X
दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन

Advertisement

इंडिया एनर्जी समिट के दौरान दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र के सामने एक अजीब मांग रखी है. जैन ने केंद्र सरकार से अपील है वो दिल्ली की 2 हजार 2 सौ 65 मेगावाट बिजली सरेंडर करें.

समिट में जैन ने कहा, "जब नया-नया मंत्री बना तो केंद्रीय मंत्री से मिला. उनके पास एक लेटर लेकर गया कि हमें बिजली महंगी मिलती है और 2 हजार 2 सौ 65 मेगावाट बिजली सरेंडर करनी है. केंद्रीय मंत्री ने इस पर कहा कि दिल्ली ब्लैक आउट हो जाएगी. मैंने कहा उसकी चिंता मुझ पर छोड़ दो लेकिन केंद्र ने इनकार कर दिया."

सत्येंद्र जैन ने बताया कि बिजली के सेक्टर को कॉम्प्लेक्स मुद्दा बना दिया गया है. बिजली बनाने के अलग रेट हैं और बिजली बेचने के अलग रेट हैं.  केजरीवाल सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने इंडस्ट्री को बेची जा रही महंगी बिजली पर भी सवाल खड़े किए हैं. जैन के मुताबिक इंडस्ट्री को सबसे महंगी बिजली दी जा रही है. इंडस्ट्री को 10 रुपये यूनिट में बिजली दी जाती है. सत्येंद्र जैन के मुताबिक इस पर केप लगनी चाहिए और 5 रुपए से कम में इंडस्ट्री को बिजली देनी चाहिए.

Advertisement

जैन ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज के जमाने में किसी सेक्टर में गारंटी नहीं मिलती है. ढाई लाख मेगावट बिजली बन रही है लेकिन खपत डेढ़ लाख की है. जब मोबाइल फोन शुरू हुए तब इनकमिंग कॉल 16 रुपये का था लेकिन आज डिमांड भी बढ़ गई है, कॉल रेट सस्ते हो गए और मोबाइल सेक्टर भी बर्बाद नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement