scorecardresearch
 

दशहरे पर दिल्ली में पहला 'कार फ्री डे'

दिल्ली में दशहरे पर न सिर्फ रावण दहन होगा, बल्कि सरकार जाम और प्रदूषण के रावण को भी मारने की तैयारी कर रही है. बता दें कि 22 अक्टूबर को दिल्ली में पहली बार कार फ्री डे मनाया जा रहा है.

Advertisement
X

दिल्ली में दशहरे पर न सिर्फ रावण दहन होगा, बल्कि सरकार जाम और प्रदूषण के रावण को भी मारने की तैयारी कर रही है. बता दें कि 22 अक्टूबर को दिल्ली में पहली बार कार फ्री डे मनाया जा रहा है.

Advertisement

दशहरे के दिन यानी गुरुवार को दिल्ली वालों की सुबह कार के शोर-शराबे से मुक्त होगी. सुबह 7 से लेकर 12 बजे तक लाल किले से लेकर इंडिया गेट तक कार फ्री डे मनाने के लिए साइकिल रैली निकाली जाएगी.

CM केजरीवाल चलाएंगे साइकिल

'कार फ्री डे' पर गुरुवार सुबह दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सड़कों पर साइकिल चलाते दिखेंगे. दरअसल कार फ्री डे के तहत एक साइकिल रैली में सीएम केजरीवाल और डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा एलजी नजीब जंग भी साइकिल चलाएंगे.

यहां बता दें कि दिल्ली में ‘कार फ्री डे’ की परिकल्पना परिवहन मंत्री गोपाल राय की है. राय ने कहा कि अब बस करें अभियान के तहत सरकार हर महीने 22 तारीख को इस तरह का आयोजन करेगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने लाल किला, चांदनी चौक, इंडिया गेट और सुप्रीम कोर्ट के पास कल के आयोजन के लिए पार्किंग के इंतजाम किए हैं.

Advertisement

गौरतलब है हरियाणा के गुड़गांव शहर में हर मंगलवार को कार फ्री डे मनाया जाता है. इसका मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को संदेश देना है.

Advertisement
Advertisement