राजधानी दिल्ली में सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यमुना विहार इलाके में सुबह-सुबह एक प्राइवेट कैब में आग लग गई है. गनीमत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
ये हादसा सुबह 7 बजे का है, जब कैब बच्चों को लेने जा रही थी. आग लगते ही कैब ड्राइवर तुरंत गाड़ी से बाहर निकला और उसने अपनी जान बचाई. कैब ड्राइवर ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को बुझाया.