दिल्ली के जंतर मंतर पर गुरुवार को पशु क्रूरता के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जागरुक करने के मकसद किए गए इस प्रदर्शन का नायाब तरीका देखकर लोग हैरान हो गए. दरअसल ये छात्र खून से सने कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था पेटा और जेडी इंस्टीटूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने मिलकर ये प्रदर्शन किया. खासतौर पर गाय और भैंस पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन किया गया.
छात्रों के पोस्टरों के जरिए कई संदेश भी दिए. उनका मानना है कि जानवरों की चुराई गई चमड़ी में कुछ भी स्टाइलिश नहीं है. इसी संदेश के साथ छात्र गर्मी में 'Bloody Suits' पहन कर सड़क पर लेट गए.
पेटा की सदस्य शाम्भवी तिवारी ने बताया, 'गाय और भैसों को जिस तरह गाड़ी में भरा जाता है उससे उनकी हड्डियां टूट जाती हैं. साथ ही बहुत से जानवर बूचड़खाने में जाने से पहले ही मर जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोग जितनी शान से लेदर पहनते हैं, उनको पता ही नहीं कि इसके पीछे कितनी क्रूरता होती है.
फैशन इंस्टिट्यूट के छात्रों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. छात्रों ने कहा कि हम चाहते हैं, 'लोग लेदर का इस्तेमाल न करें. लेदर की जगह दूसरे विकल्प हैं, जो लेदर जैसे ही लगते हैं, जिसके बारे में लोगों को पता ही नहीं है.'