दिल्ली से पुणे जाने वाले स्पाइसजेट के विमान में बम होने की सूचना मिली है. उस सूचना के आधार पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान को अभी उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी है. दिल्ली पुलिस भी तुरंत एक्शन में आ गई है और तय गाइडलाइन के तहत सिक्योरिटी ड्रिल की जा रही है. अभी तक फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
पुलिस अलर्ट, एयरपोर्ट पर चेकिंग
बताया जा रहा है कि टेकऑफ से ठीक पहले ही ये खबर मिली कि फ्लाइट में बम हो सकता है. उस सूचना के आधार पर पुलिस और दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी तुरंत अलर्ट हो गए और जमीन पर चेकिंग शुरू की गई. अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन फिर भी क्योंकि बम की सूचना है, ऐसे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब ये घटना इसलिए मायने रखती है क्योंकि इसी हफ्ते मॉस्को से गोवा जाने वाली फ्लाइट में भी बाम की खबर मिली थी. उस एक खबर के बाद कई घंटों तक विमान को गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर रखा गया था. लगातार चेकिंग चली, यात्रियों की जांच हुई, उसके बाद विमान को हरी झंडी दिखाई गई. तब बताया गया था कि एक इमेल के जरिए बम की फर्जी जानकारी शेयर की गई थी.
अब इस मामले में अभी तक कोई जानकारी तो साझा नहीं की गई है, लेकिन पुलिस का बयान बता रहा है कि विमान में बम नहीं है. यानी कि एक बार फिर सिर्फ पैनिक क्रिएट करने के लिए ऐसी खबर फैलाई गई है. अब एक तरफ बम होने की फर्जी सूचना वाली घटनाएं बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ भारत में कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग ने भी चिंता बढ़ाई है. एयरलाइन कोई भी रही हो, समय-समय पर तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है.
विमानों के साथ हो रहीं घटनाएं
कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से दुबई जा रहे एयर इंडिया (Air India) के A320 विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. तब उस विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. फ्लाइट नंबर AI-951 के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी के चलते विमान को आनन-फानन में डायवर्ट किया गया था. इस दौरान विमान में 143 यात्री सवार थे. उधर, 18 नवंबर को इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था. जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 156 यात्रियों को लेकर सुबह 10:05 मिनट पर कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट के उड़ान भरते ही उसमें तकनीकी खराबी का पता चल गया था.