scorecardresearch
 

बुराड़ी में सड़क पर पड़ा मिला 50 किलो खराब खाना

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 40-50 किलो खराब खाना सड़क किनारे पड़ा मिला है. ये अभी पता नहीं चला है कि ये किसी मिड डे मील का बचा खाना है या कुछ और.

Advertisement
X

मीड डे मील का जहरीला खान खाने से बिहार में हुई बच्चों की मौत के बाद मीड डे मील की गुणवता पर देश भर में सवाल उठने लगे हैं. दिल्ली में भी कई जगह छापेमारी हुई तो मीड डे मील का खराब खाना बनाने वाले लोगों में हडकंप मच गया. उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में  40 से 50 किलो खराब खाना सड़क किनारे पड़ा मिला है. ये अभी पता नहीं चला है कि ये किसी मिड डे मील का बचा खाना है या कुछ और.

Advertisement

सड़क किनारे पड़े खाने में से इतनी बदबू आ रही है कि उसे जानवर भी नहीं खा रहे. खाने में चावल और चने है. जब स्थानीय लॊगो ने देखा तो पुलिस व निगम पार्षद को फोन किया. मौके पर इलाके की निगम पार्षद भी आई, क्योंकि जिम्मेदारी निगम की थी. 

निगम पार्षद ने तुरंत इस पर चिंता जताई और जांच की बात कही.

निगम पार्षद अमन राममूर्ति त्यागी ने कहा कि छापेमारी में सामने आया कि खाना खराब है, खाने से बदबू आ रही है. पुलिस दो घंटे तक भी वहां नहीं पहुंची थी.

Advertisement
Advertisement