scorecardresearch
 

दिल्लीः पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई थी राहुल की हत्या, खौफ में परिवार

राहुल के फूफा ने आजतक से कहा कि पूरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. डर लग रहा है कि कहीं कोई आकर फिर से कोई कांड ना कर जाए.

Advertisement
X
राहुल राजपूत (फाइल फोटो)
राहुल राजपूत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की का आरोप- पुलिस ने बरती ढिलाई
  • फूफा बोले- असुरक्षित महसूस कर रहे परिजन 
  • सवालों से कन्नी काट रहे चौकी के पुलिसकर्मी

दिल्ली पुलिस सुरक्षा और संरक्षा का नारा देती है, लेकिन उसकी नाक के नीचे अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम देते हैं और पुलिस से कोई मदद नहीं मिलती. दिल्ली को झकझोर देने वाले राहुल हत्याकांड में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. राहुल की जिस जगह हत्या हुई, वह आदर्शनगर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर है.

Advertisement

राहुल की महिला मित्र का कहना है कि जब राहुल पर हमला हो रहा था, तब वह पुलिस चौकी पर भी पहुंची थी. लेकिन पुलिस वालों ने ढिलाई बरती. पुलिस चौकी से राहुल के घर की दूरी भी महज 60 से 70 मीटर ही है. राहुल के फूफा का भी यही कहना है कि पुलिस की ढिलाई के कारण हमलावर चौकी के करीब हमला कर आराम से फरार हो गए.

राहुल के फूफा ने आजतक से कहा कि पूरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. डर लग रहा है कि कहीं कोई आकर फिर से कोई कांड ना कर जाए. आजतक की टीम ने जब मौका ए वारदात से पुलिस चौकी का रुख किया, एसएचओ भी चौकी पर ही थे. एसएचओ ने आजतक की टीम को देखते ही दरवाजा बंद करवा दिया. पुलिस चौकी में मौजूद कई पुलिसकर्मियों से लड़की के दावे को लेकर बात की गई.

Advertisement

पुलिसकर्मी भी इस मामले से जुड़े सवालों से कन्नी काटते दिखे. किसी का कहना है कि उस दिन वे छुट्टी पर थे तो किसी का कहना है कि सीनियर अफसर बताएंगे. गौरतलब है कि घटना 7 अक्टूबर की है. 7 अक्टूबर की देर रात मारपीट में गंभीर रूप से घायल राहुल को बेहोशी की हालत में बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

 

Advertisement
Advertisement