scorecardresearch
 

यात्रियों की सुविधाओं के लिए दिल्ली रेल मंडल को मिला 440 करोड़ रुपये का बजट

दिल्ली मंडल में फिलहाल 96 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग हैं. वर्ष 2017 - 18 के अंदर दिल्ली मंडल में 26 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंगों को खत्म किया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

बजट 2018 में रेलवे के दिल्ली मंडल को यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 440 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं बरार स्क्वायर और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर फ्लाईओवर बनाने की संभावनाएं तलाशने के लिए 88 लाख रुपये सर्वे के लिए दिया गया है. बजट में दिल्ली को 170 करोड़ रुपये विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज और प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाने के लिए मिले हैं. 100 करोड़ रुपये रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने और रेलवे में प्रयोग होने वाले सॉफ्टवेयरों को उन्नत बनाने के लिए दिए जाएंगे.

इस बजट में दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बड़े पैमाने पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. वहीं रेलवे स्टेशनों पर पटरियों पर स्वच्छता और बेहतर मेंटेनेंस के लिए 40 करोड़ रुपये की राशि वाशेबल एप्रन के लिए दी गई है.

Advertisement

लगाए जाएंगे 13 एस्केलेटर

राजधानी के स्टेशनों पर 13 और एस्केलेटर लगाए जाने को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. इनमें से तीन एस्केलेटर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगेंगे. अब तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 20 एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं. दिल्ली मंडल में अब तक कुल 39 एस्केलेटर लगाए गए हैं. बजट में मिलने वाले पैसे से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 4 नए एस्केलेटर लगाए जाएंगे. जबकि शहादरा स्टेशन पर 2 एस्केलेटर लगेंगे. 2 एस्केलेटर फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में लगेंगे. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इन एस्केलेटरों के अलावा दिल्ली मंडल के पांचों बड़े स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ लिफ्ट भी लगाई जाएंगी.

दिल्ली मंडल में 96 मानव रहित क्रॉसिंग

दिल्ली मंडल में फिलहाल 96 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग हैं. वर्ष 2017 - 18 के अंदर दिल्ली मंडल में 26 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंगों को खत्म किया गया है. 2018 -19 में ज्यादा से ज्यादा मानव रहित लेवल क्रॉसिंग खत्म किए जाएं.

Advertisement
Advertisement