scorecardresearch
 

दिल्ली: रेलवे ई-टिकट का दलाल गिरफ्तार

दिल्ली के पटेल नगर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच टीम ने टोडा पुर इलाके से 124 यात्रि‍यों के ई-टिकट समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये शख्स फर्जी तरीके से irctc.in पर दर्जनों आईडी बनाकर लंबी दूरी के ट्रेनों के एसी और स्लीपर के ई-टिकट बनाकर मंहगे दामों में बेच रहा था.

Advertisement
X

दिल्ली के पटेल नगर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच टीम ने टोडा पुर इलाके से 124 यात्रि‍यों के ई-टिकट समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये शख्स फर्जी तरीके से irctc.in पर दर्जनों आईडी बनाकर लंबी दूरी के ट्रेनों के एसी और स्लीपर के ई-टिकट बनाकर मंहगे दामों में बेच रहा था.

Advertisement

आरपीएफ के क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैवेल एजेंट के यहां छापा मारी की, जहां से भारी तादात में ये ई-टिकट बरामद हुई है. इसमें ज्यादातर पूर्वोतर की ओर जाने वाली लंबी दूरी के ट्रेनों का छुट्टियों की टिकटें थीं. ये शख्स सुबह से बुकिंग टाइम खुलते ही अलग-अलग फर्जी आईडी पर आईआरसीटी के जरिए टिकट बुक करता था. इन टिकटों को सीज कर पुलिस इसे हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

आरोपी रामआशीष ने कहा, 'पिछले 4 महीनों से काम कर रहा हूं. आईआरसीटीसी के अलग-अलग आईडी से सारी टिकटें बनवाता था. एजेंट बुकिंग टाइम 12 बजे से होता है और जनरल सुबह 8 बजे से, 12 बजे तक तो टिकटें मिलती नहीं तो फर्जी आईडी पर ही 8 बजे बना लेता था.

Advertisement
Advertisement