scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: पहले गृह मंत्री शाह को दी ब्रीफिंग, फिर रेल मंत्रालय पहुंचे अश्विनी वैष्णव, जांच टीम ने प्लेटफार्म से जुटाए सबूत

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 फरवरी 2025, 4:14 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. कई अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच में सामने आया कि प्लेटफार्म 13 और 14 पर आने वाली ट्रेनें लेट थीं और भीड़ का दबाव लगातार बढ़ रहा था. इस बीच, प्लेटफॉर्म 16 से नई ट्रेन की घोषणा होने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई.

stampede occurred at New Delhi Railway Station on Saturday night stampede occurred at New Delhi Railway Station on Saturday night

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का रहने वाला है. यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई. घटना के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर एकत्रित हो रहे थे. इस बीच, नई ट्रेन की घोषणा के बाद भगदड़ मच गई. शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि ट्रेनों में देरी से भीड़ का दबाव बढ़ रहा था. नई ट्रेन की घोषणा से यात्री प्लेटफार्म 16 पर जाने के लिए भागने लगे. 

रेलवे पुलिस और​ दिल्ली पुलिस ने घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, रविवार सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और घटना के बारे में ब्रीफिंग दी. उसके बाद वैष्णव रेल मंत्रालय पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक की. वहीं, जांच टीम भी प्लेटफार्म पर पहुंची और घटना के सबूत जुटाए.

2:45 PM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: क्या बोले प्रशांत किशोर?

Posted by :- Udit Narayan

भगदड़ मामले में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, घटना के लिए रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है. मैं कई सालों से कह रहा हूं- जब भी दुनिया में कहीं भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो घायलों में बड़ी संख्या में बिहार के लोग होते हैं. नीतीश कुमार के लिए बिहार के लोगों की जान की कीमत 2 लाख रुपये है.

 

12:25 PM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: ओवैसी ने क्या कहा?

Posted by :- Udit Narayan

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. यह एक टाली जा सकने वाली त्रासदी थी. जो हुआ उसे बीजेपी सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है. इसके बजाय यह किए जाने की जरूरत है...
1. हादसे की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी नियुक्त की जाए.
2. भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच की जाए.


 

12:18 PM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: RPF के अधिकारी ले रहे घटना की जानकारी

Posted by :- Udit Narayan

भगदड़ मामले में रेलवे प्रशासन एक्टिव हो गया है और टीमें जांच में जुट गई है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार और प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव समेत सीनियर अधिकारी रविवार दोपहर प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पहुंचे. हादसा कैसे हुआ? इस संबंध में जानकारी ली. जांच टीम के सीनियर अधिकारी उसी सीढ़ियों पर पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी. दरअसल, रेलवे ने जांच के लिए पंकज गंगवार और नरसिंह देव को जिम्मेदारी दी है. (इनपुट- अरविंद ओझा)

12:15 PM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए?

Posted by :- Udit Narayan

भगदड़ मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात हुई भगदड़ के बाद सरकार की सारी परतें खुल गई हैं. रेल प्रशासन और रेल मंत्री इस खबर को दबाने की कोशिश कर रहे थे. वे लगातार ट्वीट कर रहे थे कि कोई भगदड़ नहीं हुई, बस लोगों की भारी भीड़ थी. जब दिल्ली के एलजी ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए ट्वीट किया तो उनसे अपना ट्वीट एडिट करने के लिए कहा गया. सरकार को जानमाल का नुकसान कम करने की नहीं, बल्कि खबरों को फैलने से रोकने की चिंता है. उन्हें सिर्फ अपनी छवि की चिंता है, जनता की नहीं. महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों की आस्था की कीमत पर उन्हें अपनी छवि की चिंता है. कोई व्यवस्था नहीं है. हमें पता चला कि प्लेटफार्म थोड़ी देर के लिए बंद किया गया था और भगदड़ के सभी सबूत मिटा दिए गए हैं. हमारी मांग है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज जारी की जाए. ट्रेनों के आगमन के लिए की जा रही घोषणाओं में कन्फ्यूजन था.'
 

Advertisement
12:06 PM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 15 डॉक्टर्स की टीम कर रही है इलाज

Posted by :- Udit Narayan

एलएनजेपी अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अधिकांश घायलों को निचले अंगों में चोट लगी हैं. कुछ को हड्डी में चोटें आई हैं. चार लोग निगरानी में हैं. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. अधिकांश मरीजों की हालत स्थिर है. 15 डॉक्टरों की टीम घायल मरीजों की देखभाल कर रही है.
 

11:36 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: क्या बोले अखिलेश यादव?

Posted by :- Udit Narayan

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर दुख जताया है. अखिलेश ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है. सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं, एक उस परिवारवाले की तरह सोचना होगा जिसने अपने मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोये हैं. मृतकों के शवों को ससम्मान उनके परिजनों तक पहुंचाने का ईमानदार इंतजाम किया जाए और घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए. भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप ना करे.
 

11:33 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: रेल मंत्री ने अफसरों की बैठक बुलाई

Posted by :- Udit Narayan

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. उन्होंने गृह मंत्री को घटना के बारे में जानकारी दी. उसके बाद वे रेल मंत्रालय पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच, खबर है कि रेलवे की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है. सभी सीसीटीवी कैमरों को सील कर सुरक्षित कर दिया गया है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार और प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव जांच दल का नेतृत्व करेंगे. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा/ पीयूष मिश्रा)

11:14 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: अश्विनी वैष्णव ने अमित शाह से की मुलाकात

Posted by :- Nitin

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने गृह मंत्री को शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि शनिवार रात को स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. 

10:43 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 'इन नेताओं को राजनीतिक बयान देने की आदत'

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के मामले में बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, हम आश्वस्त करते हैं कि जिम्मेदारी तय की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. वहीं, लालू प्रसाद यादव के बयान पर अजय आलोक ने कहा, इन नेताओं को राजनीतिक बयान देने की आदत है. ये राजनीतिक गिद्ध हैं. क्या किसी ने अस्पताल में घायल यात्रियों से मुलाकात की? नहीं.
 

Advertisement
10:39 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 'मैंने इस मुद्दे को संसद में उठाया था'

Posted by :- Udit Narayan

AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है. महिलाओं और बच्चों समेत कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है. यह हादसा घोर कुप्रबंधन और भीड़ नियंत्रण उपायों की कमी का एक ज्वलंत उदाहरण है. 11 फरवरी को मैंने इस मुद्दे को संसद में उठाया था और रेलवे स्टेशनों पर बेहतर प्रबंधन प्रोटोकॉल की तत्काल जरूरत के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए तत्काल सुधार की जरूरत है.

 

10:33 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: बिहार सरकार भी देगी मुआवजा

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में बिहार सरकार ने दुख जताया है और मरने वाले बिहार के लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. घायलों को 50 हजार की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है. (इनपुट- शशि भूषण)

 

10:16 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 'रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए'

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली भगदड़ पर आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का एक और बयान आया है. उन्होंने कहा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए. दिल्ली में बहुत दुखद हुआ है. लापरवाही है. बहुत बड़ा हादसा हुआ है. पिछले दिनों महाकुंभ में भी हादसा हुआ था, वो आस्था का जगह है. केंद्र की सरकार दोषी है. केंद्र की सरकार को अच्छा व्यवस्था करना चाहिए था.

10:13 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: क्या बोले राजीव रंजन, मांझी और तेजस्वी?

Posted by :- Udit Narayan

RJD चीफ लालू प्रसाद यादव के बयान पर जदयू नेता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. दुख की घड़ी में लालू यादव को महाकुंभ पर राजनीति करने के बजाय इस पर बात करनी चाहिए कि हम पीड़ितों की मदद कैसे कर सकते हैं. HAM प्रमुख जीतनराम मांझी ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे की खबर बेहद स्तब्ध करने वाली है. इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. ईश्वर इस कठिन समय में संबल दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, अव्यवस्था और भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है. डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है. आमजनों और श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

 

10:06 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: रेलवे के वेटर ने क्या देखा?

Posted by :- Udit Narayan

इंडियन रेलवे के वेटर राजू चौबे भी इस पूरे हादसे के चश्मदीद गवाह हैं. उन्होंने आजतक के साथ बातचीत में कहा, भगदड़ इसलिए मची क्योंकि लोग अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 14 से प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर जाने लगे थे. आमतौर पर प्लेटफार्म 14 और 16 पर महाकुंभ के लिए निर्धारित स्पेशल ट्रेनें आती हैं. प्लेटफार्म 14 पर महाकुंभ जाने वाली ट्रेन लेट हो गई, तभी अनाउंसमेंट हुआ कि प्लेटफार्म 16 पर प्रयागराज से एक ट्रेन आ रही है. लोग भ्रमित हो गए और सोचा कि यह ट्रेन जो प्लेटफार्म 16 पर प्रयागराज से आ रही है, वह वापस महाकुंभ के लिए जाएगी. इस बीच, हंगामा हुआ, जिससे भगदड़ मच गई. कहते हैं कि मौके पर पुलिस की मौजूदगी भी कम थी. स्टॉल में राजू के सहायक का कहना है कि दो दिन पहले भी भीड़ बहुत थी, फिर भी वे नहीं सीख पाए कि प्रबंधन कैसे करना है. (इनपुट- श्रेया चटर्जी)

जान बचाने के लिए फुटओवर ब्रिज से कूद पड़े थे लोग... NDLS भगदड़ के बाद प्लेटफॉर्म शेड से हटाई जा रहीं बिखरी चीजें
 

Advertisement
9:34 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: रेलवे बोला- स्थिति बिल्कुल सामान्य

Posted by :- Udit Narayan

रेलवे ने बताया कि हादसे के साथ स्थिति तुरंत सामान्य हो गई थी. कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई. ट्रेनों का कोई समय नहीं बदला गया. कोई प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया. हमने अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाईं हैं. मौके पर सामान्य भीड़ थी. फुटओवर ब्रिज पर एक यात्री के फिसल जाने के बाद ही यह घटना घटी. अब स्थिति बिल्कुल सामान्य है. ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से चल रहा है.

9:24 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 'दोषियों के खिलाफ एक्शन ले सरकार'

Posted by :- Udit Narayan

बसपा प्रमुख मायावती ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण भगदड़ मची. इसमें काफी लोगों की मौत हुई और घायल हुए हैं. घटना बेहद दुखद है. पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे और पीड़ितों की पूरी मदद भी करे.

‘हम आधे घंटे तक दबे रहे, मेरी ननद की मौत हो गई…’ NDLS पर भगदड़ की गवाह महिला की आपबीती
 

9:19 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 'रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए'

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव ने कहा, 'घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कुंभ का कहां कोई मतलब है. फालतू है कुंभ.'
 

9:16 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: दिल्ली पुलिस खंगालेगी सीसीटीवी फुटेज

Posted by :- Udit Narayan

भगदड़ में मौत मामले में दिल्ली पुलिस भी एक्शन में है. पुलिस अब रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. वो सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भगदड़ से पहले क्या हुआ था? पुलिस सूत्र ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य उस मुख्य कारण की जांच करना है जिसके कारण भगदड़ हुई. हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं के सभी डेटा एकत्र करेंगे. सूत्र ने कहा कि संभव है कि प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हुई होगी और भगदड़ के हालात बन गए होंगे. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें जानी थीं. 
 

9:09 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede:  रेलवे ने क्या बताया?

Posted by :- Udit Narayan

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गया और उसके पीछे आ रहे कई यात्री चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी. इसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी कर रही है. (इनपुट- पीयूष मिश्रा)

 

Advertisement
9:04 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: यूपी में रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद यूपी में जीआरपी हाई अलर्ट पर है. यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने सभी जीआरपी के पुलिसकर्मियों को स्टेशन पर मौजूद रहने का आदेश दिया है. उन्होंने निर्देश दिए कि आरपीएफ और रेलवे के साथ समन्वय कर जीआरपी व्यवस्था को सुनिश्चित रखे. रेलवे स्टेशनों पर किसी भी तरह की भीड़ में अफरा-तफरी ना हो. रेलवे फुटओवर ब्रिज पर भी जीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रयागराज जाने के लिए चल रहीं सभी स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म पर विशेष तौर पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. संगम स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए समन्वय बनाए रखें. अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. सभी पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशनों और आसपास पर मौजूद रहेंगे. (इनपुट- संतोष शर्मा)
 

8:17 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: कैसे मच गई भगदड़?

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का क्या कारण है? यह सवाल हर किसी के जेहन में है और इसका जवाब जानना चाहता है. भगदड़ पर जांच की शुरुआती रिपोर्ट आजतक के हाथ लगी है. रिपोर्ट के अनुसार, विशेष ट्रेन की घोषणा के कारण रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. जांच रिपोर्ट और स्थिति से परिचित सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगातार भीड़ बढ़ रही थी. हालात यह थे कि एक घंटे के अंदर 1500 टिकट खरीदे जा रहे थे. बड़ी संख्या में भीड़ महाकुंभ जाने वालों की थी. जबकि प्रयागराज जाने वालीं दो स्पेशल ट्रेनें देरी से चल रही थी. ऐसे में रेलवे ने एक और प्रयागराज स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया और प्लेटफॉर्म नंबर 16 से जाने की घोषणा कर दी. ऐसे में अन्य प्लेटफॉर्म पर इंतजार में बैठे लोग स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर जाने के लिए भागने की कोशिश करने लगे. स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका. सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु प्लेटफॉर्म 14 पर बैठे थे और स्पेशल ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे. जबकि इससे सटे प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर बिहार के लिए ट्रेन जानी थी. अनाउंसमेंट के बाद भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने के लिए भागने लगी और लोग इसकी चपेट में आ गए. (इनपुट- अरविंद ओझा)

मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2.5 लाख, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान
 

8:04 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 'ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से जाना था, लेकिन...'

Posted by :- Udit Narayan

भदगड़ मामले में रेलवे स्टेशन पर एक कुली ने बताया कि मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं. मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी. प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शिफ्ट कर दिया गया. जब प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर इंतजार कर रही भीड़ ने प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश की तो लोग आपस में टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर गए. भीड़ को रोकने के लिए कई कुली वहां जमा हो गए. हमने कम से कम 15 बॉडी को देखा और एम्बुलेंस में रखवाया. प्लेटफॉर्म पर हर तरफ जूते और कपड़े बिखरे पड़े थे. हमने पुलिस, फायर टेंडर को बुलाया और 3-4 एम्बुलेंस वहां पहुंचीं और लोगों को अस्पताल ले जाया गया.


 

7:54 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 'एक बार फिर रेलवे की नाकामी उजागर'

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है. राहुल ने एक्स पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.


 

7:52 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: प्रियंका गांधी ने घटना पर दुख जताया

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

 

Advertisement
7:49 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede:  स्टेशन पर कम थे RPF के जवान!

Posted by :- Udit Narayan

सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर RPF के जवानों की संख्या कम थी. चूंकि, बड़ी संख्या में RPF के जवानों को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के लिए भेजा गया है. (इनपुट- अरविंद ओझा)
 

7:43 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 'प्लेटफॉर्म चेंज हुआ और भगदड़ मच गई'

Posted by :- Udit Narayan

रेलवे स्टेशन पर कुली सुगन लाल मीणा से आजतक ने बातचीत की. मीणा ने बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ 15 लाशें निकालीं और एम्बुलेंस में रखीं. मैं 1981 से यहां कुली का काम कर रहा हूं. इतनी भीड़ कभी नहीं देखी है. प्लेटफॉर्म चेंज हुआ, जिससे भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. लाशें देखने के बाद खाना नहीं खा पाया. (इनपुट- अरविंद ओझा)

7:36 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: रेलवे दे रहा है प्रभावितों को मुआवजा

Posted by :- Udit Narayan

भगदड़ मामले में रेलवे प्रशासन ने मुआवजे का ऐलान किया है और वितरण भी शुरू कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है. जबकि गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. इसके अलावा, मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है.

'त्योहारों पर भी नहीं देखी थी इतनी भीड़...' नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के चश्मदीद ने बयां किया खौफनाक मंजर
 

7:28 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: 'भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कंट्रोल नहीं हो पाई'

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में एक और प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया कि भगदड़ रात करीब 9:30 बजे मची. प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर मौजूद लोगों ने प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर ट्रेनें देखीं तो वे इन प्लेटफॉर्मों की ओर बढ़ गए. ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले गए, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे नियंत्रित नहीं किया जा सका.


 

7:19 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: स्पीकर बिरला ने क्या कहा?

Posted by :- Udit Narayan

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज तक से बातचीत में कहा, मैं महाकुंभ से आ रहा हूं. रेलवे स्टेशन पर अभी उतरा हूं. स्टेशन पर घटना की जानकारी मिली तो उतर कर देखा. हादसा बेहद दुखद है. सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. (इनपुट- अरविंद ओझा)

यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: हर घंटे 1500 जनरल टिकटों की बिक्री, एंट्री पॉइंट्स पर कोई जांच नहीं... NDLS पर भगदड़ की वजह आई सामने

 

Advertisement
7:16 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: हादसे में किसकी जान गई? 

Posted by :- Udit Narayan

1. आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार 
2. पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली
3. शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली
4. व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली
5. पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
6. ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
7. सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार 
8. कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
9. विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
10. नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
11. शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
12. पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
13. संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा
14. पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
15. ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली
16. रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली
17. बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली
18. मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली

(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

'समय पर मिलता इलाज तो बच जाती जान', रिश्तेदार को खोने वाले शख्स ने बताई NDLS भगदड़ की आपबीती
 

7:03 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भीड़ हद से ज्यादा थी. लोग (फुट ओवर) ब्रिज पर जमा थे. इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. मैंने त्योहारों के दौरान भी रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ नहीं देखी. प्रशासन के लोग और यहां तक ​​कि एनडीआरएफ के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज्यादा हो गई तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं रहा.

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर मोदी-योगी ने जताया दुख, विपक्ष ने पूछा- मौतों का जिम्मेदार कौन?

7:00 AM (1 सप्ताह पहले)

New Delhi Station stampede: हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. राष्ट्रपति के ऑफिस ने एक्स पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.


 

6:09 AM (1 सप्ताह पहले)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की जांच के लिए रेलवे ने गठित की कमेटी

Posted by :- deepak mishra

रेलवे बोर्ड में इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने रविवार को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'एक घंटे तक भीड़ में दबे रहे, 'एक घंटे तक भीड़ में दबे रहे, बड़ी मुश्किल से जिंदा बचे...', यात्रियों ने बताया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भयानक मंजर

4:23 AM (1 सप्ताह पहले)

सरकार द्वारा भगदड़ में मौतों की संख्या छिपाने की कोशिश शर्मनाक: खड़गे

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर रविवार को केंद्र पर तीखा हमला बोला और ऐसी स्थितियों में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की. उन्होंने सरकार से मौतों और घायलों की सटीक संख्या का तत्काल खुलासा करने को कहा.

Advertisement
3:39 AM (1 सप्ताह पहले)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मौतों का आंकड़ा 18 पहुंचा

Posted by :- deepak mishra

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा 18 हो गया है. जान गंवाने वालों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं. घायलों का एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. एलएनजेपी अस्पताल में इलाजरत सभी घायलों की हालत स्थिर है. 

2:28 AM (1 सप्ताह पहले)

एलएनजेपी अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया था: आतिशी

Posted by :- deepak mishra

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. यह एक दुखद घटना है. हमारे दो विधायक यहां हैं. मैंने अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि अगर किसी पीड़ित परिवार को किसी तरह की मदद की जरूरत है तो हमारे विधायकों को बताएं. 4-5 मरीजों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी... एलएनजेपी अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया था, और इतनी ही संख्या में घायल भी यहां भर्ती हैं. दो शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है.'

2:25 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने LNJP अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने डॉक्टरों और अधिकारियों से बात की है और उचित निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने विभिन्न अस्पतालों में एक बड़ी मेडिकल टीम तैनात की है और रेलवे ने प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है.

2:20 AM (1 सप्ताह पहले)

एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत स्थिर

Posted by :- deepak mishra

एलएनजेपी अस्पताल सूत्रों के मुताबिक 6 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है, 9 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. सभी घायलों की हालत स्थिर है. वहीं लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 
 

2:18 AM (1 सप्ताह पहले)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मौतों का आंकड़ा 17 पहुंचा

Posted by :- deepak mishra

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 पहुंच गई है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बताया कि कम से कम 25 घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की, जबकि दो अन्य की लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
1:31 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली एलजी ने एलएनजेपी अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में 20 से 25 लोग भर्ती हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि उन्हें पूरी तरह ठीक करके घर भेजें. दिल्ली पुलिस भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मोर्चा संभाले हुए है. स्थिति अब नियंत्रण में है. 

1:05 AM (1 सप्ताह पहले)

ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर बदला इसलिए मची भगदड़: प्रत्यक्षदर्शी

Posted by :- deepak mishra

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं था. घोषणा की गई कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आएगी. इसलिए दोनों तरफ से भीड़ आ गई और भगदड़ मच गई. कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया.'

1:01 AM (1 सप्ताह पहले)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुख

Posted by :- deepak mishra

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.'

12:58 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी LNJP अस्पताल जा रहीं

Posted by :- deepak mishra


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी घायलों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल जा रही हैं. 

12:53 AM (1 सप्ताह पहले)

प्रयागराज स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़, प्रशासन मुस्तैद

Posted by :- deepak mishra

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत के बाद, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों और विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रशासन मुस्तैद है. प्रयागराज स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ है. प्लेटफार्म पर रेलवे और यूपी पुलिस मोर्चा संभाले हुए है.

 

Advertisement
12:45 AM (1 सप्ताह पहले)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्टेशन की घटना पर जताया दुख

Posted by :- deepak mishra

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर आ रही है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

12:42 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली के उपराज्यपाल ने नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ पर जताया दुख

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने X पर पोस्ट में लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों की जान जाने और घायल होने की एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मुख्य सचिव को राहत कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया गया है. मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन पर नजर रख रहा हूं.'

12:30 AM (1 सप्ताह पहले)

नई दिल्ली स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

Posted by :- deepak mishra

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 के पास अभूतपूर्व भीड़ की स्थिति पैदा हो गई. अचानक हुई इस भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्री बेहोश हो गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की अफवाह फैल गई. इससे लोगों में दहशत फैल गई. बाद में भीड़ की स्थिति को कम कर स्थिति को नियंत्रित किया गया. अभूतपूर्व भीड़ को निकालने के लिए उत्तर रेलवे ने तुरंत 4 विशेष ट्रेनें चलाईं. अब भीड़ कम हो गई है. इस बीच, बेहोश और घायल यात्रियों को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

12:09 AM (1 सप्ताह पहले)

रेलवे ने हाई लेवल जांच के आदेश दिए

Posted by :- Nuruddin

भगदड़ मामले को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना की जांच के लिए रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

12:08 AM (1 सप्ताह पहले)

नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर क्या बोले LG?

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा है."

एलजी ने आगे कहा, "मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं."

Advertisement
11:57 PM (1 सप्ताह पहले)

नई दिल्ली स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में- रेलवे

Posted by :- Nuruddin

नार्दर्न रेलवे ने एक बयान जारी कहा, "नई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़ की स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं."

 

11:50 PM (1 सप्ताह पहले)

भगदड़ के बाद सीढ़ियों पर बिखरे चप्पल-जूते

Posted by :- Nuruddin

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए भारी भीड़ जमा थी, जब भगदड़ मची. स्थानीय लोगों ने बताया कि हालात कैसे खराब हुए. भारी संख्या में लोग सीढ़ियों पर थे, जब भीड़ बेकाबू हो गई. हादसे के बाद सीढ़ियों पर लोगों चप्पल-जूते और उनके कपड़े देखे जा सकते हैं.

11:41 PM (1 सप्ताह पहले)

अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही- रेल मंत्री

Posted by :- Nuruddin

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं."

 

11:35 PM (1 सप्ताह पहले)

नई दिल्ली स्टेशन से 4 विशेष ट्रेनें चलाई गईं- रेलवे

Posted by :- Nuruddin

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. रेलवे ने बताया कि अप्रत्याशित रूप से अचानक आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई गईं. अब भीड़ कम हो गई है.

11:33 PM (1 सप्ताह पहले)

श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद- आतिशी

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी विधायक आतिशी ने कहा, "महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को. ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम हैं. रेलवे विभाग से मेरा विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं."

 

Advertisement
11:32 PM (1 सप्ताह पहले)

भगदड़ मामले पर रेलवे पीआरओ का बयान

Posted by :- Nuruddin

रेलवे पीआरओ दिलीप कुमार ने बताया, "नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ की सूचना मिली थी. हमारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मेडिकल टीम मौजूद है. शाम में ज्यादा संख्या में लोग आए थे. संडे होने की वजह से भीड़ आई थी. कई गाड़ियां कुम्भ के लिए चल रही है. कोई भी ट्रेन कैंसिल नहीं हुई है. हम तात्कालिक व्यवस्थाएं कर रहे हैं.

11:29 PM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?

Posted by :- Nuruddin

प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ थी. स्वर्ण त्राता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे. रेलवे ने हर घंटे CMI के हिसाब से 1500 जनरल टिकट बेचे. इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई. प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई.

11:27 PM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात के बीच 15 लोग घायल

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान प्लेटफार्म 12-16 तक भारी भीड़ इकट्ठा थी. इस दौरान एक घंटे तक लोग दबे रहे और कमोबेश 15 लोग घायल हुए. बताया जा रहा है कि शुरू में चार महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गई थीं. फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, 14-15 लोग घायल हुए हैं. उन्हें एलएनजेपी और लेडी इरविन अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
Advertisement