scorecardresearch
 

Delhi Rainfall Alert: दिल्ली में आज फिर से होगी बारिश, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

IMD Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. राजधानी में आज बारिश होगी.

Advertisement
X
Delhi Rain Alert
Delhi Rain Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट
  • 42 डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान

Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है. पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और लगभग रोजाना ही हल्की बारिश हो रही है. इसके अलावा, सोमवार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान के आने से राजधानी में जमकर तबाही भी मची थी.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. राजधानी में आज बारिश होगी. हालांकि, आंधी की आशंका व्यक्त नहीं की गई है. शुक्रवार को राजधानी में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. कल का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. 

इसके अलावा, शनिवार से तीन दिनों तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है. शनिवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इसके अलाव, छह जून को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और यह 40 डिग्री रह सकता है.  

Delhi Weather
Delhi Weather

इन राज्यों में आज होगी बारिश
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश आदि जैसे राज्यों में आज बारिश होने वाली है. skymetweather.com के अनुसार, आज ओडिशा, गोवा, सिक्किम, असम, मेघालय में भी बारिश होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement