scorecardresearch
 

अब तक दिल्ली को डेंगू से राहत, मलेरिया के केस 46 तक पहुंचे

एमसीडी की ओर सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले हफ्ते मलेरिया के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मलेरिया के कुल मामले बढ़कर 46 तक पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

राजधानी दिल्ली में बारिश के दिनों में फैलने वाली सबसे बड़ी बीमारी मलेरिया और डेंगू ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. हालांकि अभी तक डेंगू के प्रकोप से राहत है.

एमसीडी की ओर सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले हफ्ते मलेरिया के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मलेरिया के कुल मामले बढ़कर 46 तक पहुंच गए हैं.

एमसीडी के मुताबिक दिल्ली में इस साल मलेरिया का पहला मामला फरवरी में आया जब पूरे महीने में इसके 2 मरीज सामने आए थे. इसके बाद मार्च और अप्रैल में मलेरिया बेहद कमजोर रहा जब सिर्फ 1-1 मामले सामने आए, लेकिन बारिश और उमस आते ही बीमारी फिर जोर पकड़ रही है.

मई में मलेरिया के 17 नए केस सामने आए थे तो वहीं जून में इनकी संख्या बढ़कर 25 तक पहुंच गई है. हालांकि बीते साल के मुकाबले ये अभी भी कम है. पिछले साल 2017 में 30 जून तक मलेरिया के 71 मामले सामने आए थे.

Advertisement

डेंगू से फिलहाल राहत

दिल्ली के लिए राहत की खबर ये है कि डेंगू के मामले फिलहाल बेहद कम सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते डेंगू के 2 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 30 तक जा पहुंचे हैं, जबकि बीते साल 30 जून तक डेंगू के कुल 55 मामले सामने आ चुके थे.

दूसरी ओर, चिकुनगुनिया के भी 2 नए मामले सामने आने के बाद इससे जुड़े कुल मामले 16 तक पहुंच गए हैं.

अभी जानलेवा नही डेंगू

विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में इस साल डेंगू जानलेवा नहीं साबित हुआ है और अभी तक इसके कारण किसी की मौत की सूचना नहीं आई है. तो वहीं चिकुनगुनिया के मामले भी बेहद कम आ रहे हैं जो फिलहाल राहत की निशानी है.

हालांकि दिल्ली में मॉनसून आने के साथ ही अब एमसीडी के सामने डेंगू और मलेरिया को रोकने की चुनौती बन गई है क्योंकि यही मच्छरों की उत्पत्ति के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है.

Advertisement
Advertisement