scorecardresearch
 

दिल्ली में पहली बारिश, गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली में बारिश के बाद एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई है. सदर बाजार इलाके में सोमवार सुबह अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इमारत पुरानी थी और उसमें कोई रह नहीं रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)

Advertisement

दिल्ली में बारिश के बाद एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई है. सदर बाजार इलाके में सोमवार सुबह अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इमारत पुरानी थी और उसमें कोई रह नहीं रहा था.

यह घटना दिल्ली के सदर बाजार की है. आज सुबह दिल्ली में बारिश हुई, जिससे एक पुराना मकान भरभराकर गिर गई है. इससे आसपास रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंच निगम के अधिकारियों ने मलबा हटना शुरू कर दिया. इस हादसे में किसी के जानमाल को कोई हानि नहीं हुई है.

बता दें कि पिछले साल जुलाई में ​ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में छह मंजिला इमारत गिरने से कई जानें चली गई थी. इस पर विशेष कार्याधिकारी अधिकारी के पद पर तैनात विभा चहल पर प्रशासन की गाज गिरी थी.

Advertisement

उन्हें ओएसडी के पद से हटा कर विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा बनाया गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक परियोजना अख्तर अब्बास जैदी और प्रबंधक परियोजना वी पी सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement