scorecardresearch
 

Delhi Weather: बारिश से भीगी दिल्ली, अब यूपी के इन इलाकों में बरस सकते हैं बदरा

Delhi Weather: मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी जानकारी दी थी कि शनिवार और रविवार को दिल्‍ली में तेज बारिश के पूरे आसार है जिसके बाद इलाके में वायु की गुणवत्‍ता में भी सुधार होगा. बारिश पड़ने के बाद दिल्‍ली की AQI में हमेशा सुधार दर्ज किया जाता है.

Advertisement
X
Delhi Weather (Representational Image)
Delhi Weather (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्‍ली में सुबह 7 बजे 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है
  • बारिश के बाद राजधानी क्षेत्र की वायु की गुणवत्‍ता में भी सुधार होगा

Delhi Weather: शनिवार सुबह से ही दिल्‍ली और NCR इलाके में तेज गरज के साथ बारिश पड़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग पहले ही इसकी चेतावनी दे चुका था कि मौसम में शनिवार से बदलाव हो सकता है और दिल्‍ली समेत अन्‍य इलाकों में बारिश के आसार हैं. राजधानी इलाके में सुबह 7 बजे 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है और बारिश पड़ने के साथ तापमान में और गिरावट होगी. 

Advertisement

मौसम विज्ञान केन्‍द्र, लखनऊ ने जानकारी दी है कि गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर पर अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान (10:35 बजे तक) बारिश/ गरज और बिजली गिरने की संभावना है.

देखें: आजतक LIVE TV

मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी जानकारी दी थी कि शनिवार और रविवार को दिल्‍ली में तेज बारिश के पूरे आसार हैं जिसके बाद इलाके में वायु की गुणवत्‍ता में भी सुधार होगा. बीते सप्‍ताह, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) औसतन 362 रिकॉर्ड किया जा रहा है. जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके हिमालय से बर्फीली उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी.

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सोमवार तक गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. कल शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और आज का तापमान उससे कम रहने की संभावना है. रविवार तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी जिसके लिए दिल्‍ली वासियों के कमर कस लेनी चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement