scorecardresearch
 

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बारिश के टूटे सारे रिकॉर्ड, 32 साल बाद जनवरी में इतना बरसे बादल

दिल्ली में 32 साल बाद जनवरी में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिली है. अभी तक जनवरी में 69.8 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. अब आज से 32 साल पहले यानी की 1989 में 79.7 मिमी बारिश हुई थी.

Advertisement
X
दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना
  • राजधनी में शुरू होगा घने कोहरे का दौर

दिल्ली में बारिश के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. ठंड के सितम के बीच शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभी तक जनवरी में 69.8 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. 32 साल पहले यानी 1989 में 79.7 मिमी बारिश हुई थी.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी के नरेला इलाके में 8.5, नजफगढ़ में 10.0, आर्यनगर में 19.0. लोधी रोड 18.0, सफदरगंज में 19.3 और पालम में 19.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 

दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने ये भी जानकारी दी है कि शनिवार को सर्वधिक तापमान 14.7  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अब आज रविवार को भी बारिश होने की पूरी संभावना है और सर्वाधिक तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो वो 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि आने वाले दिनों में कोहरा देखने को मिल सकता है. 26 जनवरी को दिल्ली घना कोहरा देख सकती है. वहीं हल्का कोहरा तो सोमवार से ही दिखना शुरू हो जाएगा.

Advertisement

अब राजधानी में बारिश जरूर हुई है,लेकिन हवा अभी भी ज्यादा साफ नहीं है. शनिवार को दिल्ली की हवा 'Very Poor' वाली श्रेणी में रही है. शनिवार को AQI 316 रहा है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा में हवा की गुणवक्ता Poor श्रेणी में रही है.

Advertisement
Advertisement