scorecardresearch
 

Delhi Weather: वीकेंड पर दिल्ली में बदलेगा मौसम, दिनभर तेज हवाएं, रात में होगी बारिश, आंधी-तूफान का भी अलर्ट

सुबह और शाम को दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं. आज सुबह भी तेज और ठंडी हवाओं से दिल्ली का सुहावना बना रहा हालाकि दोपहर में अच्छी गर्मी का एहसास होता है. आइये जानते हैं मौसम का पूरा हाल.

Advertisement
X
Delhi weather
Delhi weather

राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं ने मौसम का रुख बदल दिया है. सुबह और शाम को चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है. हालांकि दिन के समय गर्मी का एहसास होता है लेकिन ये तापमान भी सामान्य से कम चल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है.

Advertisement

सुबह और शाम को दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं. आज सुबह भी तेज और ठंडी हवाओं से दिल्ली का सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे,  दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी और रात में बूंदाबांदी की संभावना है. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Delhi weather update

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

13 मई तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

बूंदाबांदी और तेज हवाओं का ये सिलसिला अभी कुछ दिनों तक चलता रहेगा. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 13 मई तक बारिश, तेज हवाएं तो कभी आंधी-तूफान की भी संभावना बनी हुई है. इन दिनों न्यूनतम तापमान 27 से 29 और अधिकतम तापमान 37 से 39 के बीच रह सकता है यानी कुल मिलाकर अभी दिल्लीवालों को भयंकर गर्मी से राहत रहेगी.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

इसका अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार हुआ है और यह "बहुत खराब" से "खराब" और "खराब" से "मध्यम" श्रेणी में स्थानांतरित हो गया है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में AQI 261 की रीडिंग के साथ "मध्यम" श्रेणी में दर्ज किया गया.

बता दें कि 0-50 के बीच एक AQI को "अच्छा", 51-100 के बीच "संतोषजनक", 101-200 के बीच "मध्यम", 201-300 के बीच "खराब", 301-400 के बीच "बहुत खराब" और 401-500 के बीच "गंभीर" माना जाता है. 500 से ऊपर का AQI "गंभीर प्लस" श्रेणी में आता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement