scorecardresearch
 

Delhi Rainfall Alert: दिल्ली में आज बदलेगा मौसम, फिर से होगी बारिश; पढ़ लीजिए मौसम विभाग का ये अलर्ट

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने आज राजधानी में बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

Advertisement
X
Delhi Rainfall Alert
Delhi Rainfall Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में आज बारिश का अनुमान
  • 38 डिग्री रह सकता है अधिकतम तापमान

Weather Forecast: देश में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है, लेकिन अभी ज्यादातर राज्यों में नहीं आया है. इस बीच, प्री-मॉनसून की एक्टिविटीज ने कई राज्यों को जरूर भिगोया है. पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट देखी गई. हालांकि, दो दिनों की बरसात के बाद फिर मौसम धीरे-धीरे खुलने लगा. अब आज एक बार फिर से राजधानी का मौसम करवट ले सकता है और बारिश हो सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आज राजधानी में बारिश की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा, दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. 

क्लिक कर जानिए दिल्ली का वेदर

अगले हफ्ते भी छाए रहेंगे बादल
राजधानी में अगले पूरे हफ्ते भी बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना नहीं जताई है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद, रविवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक छू सकता है. वहीं, दो जून को फिर से अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होगी और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 

Delhi Temperature
Delhi Temperature

यूपी-केरल में भी बारिश का अनुमान
वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बारिश का अनुमान है. अगर तापमान की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. बिहार के कई इलाकों में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना है. इसके अलावा, केरल के कई इलाकों में भी कुछ दिनों तक भारी बारिश की स्थिति रहेगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement