scorecardresearch
 

Delhi Rainfall: दिल्ली-NCR में तेज बारिश, 100 Km की रफ्तार के तूफान से टूटे पेड़, कई जगह लगा ट्रैफिक जाम

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में सोमवार शाम को मौसम का मिजाज बदल गया. तेज आंधी-तूफान और बारिश ने दस्तक दी है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
X
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज
  • कई इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान

Delhi Rainfall: दिल्ली-NCR में सोमवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी है. मौसम विभाग ने पहले ही आज दिल्ली में आंधी-तूफान की संभावना जताई थी. तेज हवाओं और बारिश के चलते दिल्ली में कई जगह पेड़ टूट गए. इससे कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई है. दिल्ली में तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई है. खराब मौसम के चलते आठ फ्लाइट्स को लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून डायवर्ट किया गया है.

Advertisement

राजधानी दिल्ली के अलावा उनके आसपास के क्षेत्रों जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि में भी आंधी-तूफान और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. इससे पहले रविवार की शाम को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान देखा गया था.

भारी बारिश होने की वजह से कई इलाकों में पानी भी भर गया. वहीं, सड़कों पर ऑटो, गाड़ियां रेंगते हुए नजर आए. आने वाले कुछ घंटों में दफ्तरों की छुट्टी होने के चलते सड़कों पर और ट्रैफिक जाम लगने की आशंका है.     

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा. हालांकि, मंगलवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहहीं, एक जून से लेकर पांच जून तक राजधानी में तेज आंधी-तूफान आने की आशंका है.

Advertisement

बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में 25 जून तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है. इस बार तीन दिन पहले ही मॉनसून केरल पहुंच चुका है. वहीं, अगले कुछ दिनों तक बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों में धूलभरी आंधी चल सकती है. इसके अलावा, यूपी, उत्तराखंड में भी दो दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.   

भीषण गर्मी के बाद कुछ दिनों से मिल रही है राहत
दिल्ली में इस बार भीषण गर्मी पड़ी है. राजधानी में इस बार अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान, कई दिनों तक हीटवेव की गंभीर स्थिति भी रही. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से राजधानी के तापमान में कमी आई है और पारा पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है. 

 

Advertisement
Advertisement