scorecardresearch
 

Delhi Rains: दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल, लेकिन बारिश पर क्या है अपडेट? जानिए IMD का अलर्ट

Delhi Weather Forecast Today, Rain Alert: IMD ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इससे पहले गुरुवार को जिन क्षेत्रों में बारिश हुई, उनमें आईटीओ, लक्ष्मी नगर, महरौली, बदरपुर, जहांगीरपुरी, मॉडल टाउन, बुराड़ी, करावल नगर, तुगलकाबाद और बवाना शामिल हैं.

Advertisement
X
Delhi Rains, Weather Forecast
Delhi Rains, Weather Forecast

Delhi Weather Update, 16 September IMD Rainfall Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बीते दिन बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया. तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) ने आज (शुक्रवार) के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में हुई तेज बारिश ने जलभराव की भी स्थिति पैदा कर दी. इसके चलते लोगों को आवाजाही में खास दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 8.30 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 13.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 1.8 मिमी बारिश हुई. हवाओं के साथ हुई बारिश ने पारे को इस महीने के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी. IMD के एक अधिकारी ने कहा, "गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. यह महीने का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान भी है." मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. 

IMD ने कहा कि शुक्रवार को शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. गुरुवार को जिन क्षेत्रों में बारिश हुई, उनमें आईटीओ, लक्ष्मी नगर, महरौली, बदरपुर, जहांगीरपुरी, मॉडल टाउन, बुराड़ी, करावल नगर, तुगलकाबाद और बवाना शामिल हैं. बारिश और जलभराव के कारण महरौली-बदरपुर रोड, विकास मार्ग, सराय काले खां, रिंग रोड, रोहतक रोड सहित कई प्रमुख हिस्सों पर यातायात बाधित हो गया. आंशिक रूप से बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं ने उमस भरी परिस्थितियों से राहत प्रदान करते हुए दिल्ली की सुबह सुखद रही.

Advertisement

बारिश और हवाओं ने दिल्ली का न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री नीचे 24.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे ला दिया. बुधवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अगस्त में भारी बारिश के बाद, सितंबर में अब तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून गतिविधि मंद रही है. दिल्ली में कम वर्षा के कारण सितंबर के अधिकांश दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने कहा कि उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और इसके पड़ोस पर एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव के क्षेत्र के चलते अगले कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement