scorecardresearch
 

Delhi Rains: दिल्ली के मौसम में बदलाव, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से राहत

IMD Rainfall Alert: दिल्ली में बुधवार को तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. अगस्त में भारी बारिश की कमी के बाद, सितंबर में अब तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून गतिविधि मंद रही है.

Advertisement
X
Delhi Rains
Delhi Rains

Delhi Rainfall Update: इस साल का मॉनसून कई राज्यों के लिए अच्छी बारिश लेकर आया तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए फीका ही साबित रहा. जिस तरह बारिश की उम्मीद की गई थी, वैसी बरसात राजधानी के लोगों को नसीब नहीं हुई. आखिरकार बुधवार को दिल्ली में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. आधा सितंबर बीतने के बावजूद दिल्ली वाले उमस भरी गर्मी से बेहद ही परेशान थे. 

Advertisement

पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में बदलाव हो रहा था, लेकिन दिल्ली में अच्छी बारिश नहीं हो रही थी. राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को तेज बरसात हुई. पश्चिमी दिल्ली में बारिश की शुरुआत तीन बजे के करीब हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. इस बीच, तेज हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम से गर्मी भी दूर हो गई.

मौसम विभाग ने भी दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया था. साथ ही हवाओं के 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने की संभवना जताई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि गुरुवार को मध्यम वर्षा की संभावना है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. अगस्त में भारी बारिश की कमी के बाद, सितंबर में अब तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून गतिविधि मंद रही है. दिल्ली में कम वर्षा के कारण सितंबर के अधिकांश दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. सफदरजंग वेधशाला ने सितंबर में अब तक सामान्य 84.3 मिमी के मुकाबले सिर्फ 18.2 मिमी बारिश दर्ज की है, जिसमें 78 प्रतिशत की कमी है. अगस्त में केवल 41.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो कम से कम 14 वर्षों में सबसे कम थी.

Advertisement

(इनपुट- मनोरंजन कुमार)

 

Advertisement
Advertisement