scorecardresearch
 

Delhi Rains: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम बदला लेकिन सड़कों पर लग गया भारी ट्रैफिक जाम

Delhi Rainfall Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. आज सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में कमी आई है और मौसम सुहावना हो गया.

Advertisement
X
Delhi Rainfall Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश (फाइल फोटो- PTI)
Delhi Rainfall Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश (फाइल फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-NCR में तेज बारिश
  • तापमान में भी गिरावट दर्ज

Delhi Rainfall Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार सुबह तेज बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार जताए थे और सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है. बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया है.

Advertisement

दिल्ली के विभिन्न इलाकों समेत आसपास के नोएडा और गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश सुबह शुरू हो गई. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. IMD ने कहा था कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश के आसार हैं. दिल्ली के अलावा, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, चरखी दादरी, झज्जर, कोसाली, महेंद्रगढ़, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा में बारिश की संभावनाएं जताई गईं.

इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश ने दस्तक दी. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले महीने के अंत में मॉनसून ने एंट्री दी है, लेकिन उसके बाद से बारिश की गतिविधियां कम देखी गईं.

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने एक जुलाई से 10 जुलाई के बीच 10 दिनों में सिर्फ 2.6 मिमी बारिश दर्ज की है, जोकि काफी कम है. एक जून से मॉनसून का मौसम शुरू होने के बाद से 126.7 मिमी के सामान्य के मुकाबले 144.3 मिमी बारिश हुई. एक्सपर्ट्स ने बारिश नहीं होने के लिए मॉनसून ट्रफ के मध्य भारत की ओर बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया, जो ओडिशा पर एक कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण बाद में गुजरात की ओर था. 

Advertisement

गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश

उधर, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है. गुजरात और महाराष्ट्र को मिलाकर अब तक 140 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. कई इलाकों में बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है. गुजरात में अगले पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी है, जबकि महाराष्ट्र में कई नदियां उफान पर हैं. उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement